script‘भले ही मेरा गला काट दो लेकिन मैं ममता बनर्जी…’, Abhishek Banerjee ने BJP में शामिल होने पर कही यह बात | 'Even if you slit my throat, I am Mamata Banerjee...', Abhishek Banerjee said this on joining BJP | Patrika News
राष्ट्रीय

‘भले ही मेरा गला काट दो लेकिन मैं ममता बनर्जी…’, Abhishek Banerjee ने BJP में शामिल होने पर कही यह बात

Abhishek Banerjee: अभिषेक बनर्जी ने कहा मैंने यह पांच साल पहले भी कहा था और मैं इसे फिर कहता हूं कि अगर आप सबूत पेश कर सकते हैं और इसे अदालत में साबित कर सकते हैं, तो मैं खुशी-खुशी फांसी लगा लूंगा।

कोलकाताFeb 27, 2025 / 06:06 pm

Ashib Khan

अभिषेक बनर्जी ने BJP में जाने की अफवाहों को खारिज किया।

अभिषेक बनर्जी ने BJP में जाने की अफवाहों को खारिज किया।

Abhishek Banerjee: तृणमूल कांग्रेस के सांसद और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को बीजेपी में शामिल होने की अफवाहों को खारिज कर दिया। सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जो लोग कह रहे है कि अभिषेक बनर्जी बीजेपी में जाएंगे, वे अफवाह फैला रहे हैं। मैं बेईमान नहीं हूं। भले ही मेरा गला काट दें मैं अपनी कटी हुई सांस की नली से ममता बनर्जी जिंदाबाद का नारा लगाता रहूंगा। 

‘मुझे पता है कौन फर्जी खबर फैला रहा है’

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा कि मुझे पता है कि कौन ऐसी फर्जी खबरें फैला रहा है। अगले वर्ष के चुनाव से पहले उनके निहित स्वार्थ हैं। बता दें कि गुरुवार को अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने मतभेदों को भूलकर लोगों के लिए काम करने पर ध्यान केंद्रित करें। साजिशों में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है। 

सीबीआई पर साधा निशाना

टीएमसी नेता बनर्जी ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच में सीबीआई द्वारा दायर नए आरोप-पत्र को लेकर भी सीबीआई पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर आश्चर्य हो रहा है कि सीबीआई इतनी डरी हुई है कि वह अप्रत्यक्ष तरीके से उंगली उठा रही है। उनके पास सबूत नहीं है। 

‘अदालत में सबूत पेश करें’

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मैंने यह पांच साल पहले भी कहा था और मैं इसे फिर कहता हूं कि अगर आप सबूत पेश कर सकते हैं और इसे अदालत में साबित कर सकते हैं, तो मैं खुशी-खुशी फांसी लगा लूंगा। 

मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी का किया जिक्र

सांसद अभिषेक बनर्जी ने इस दौरान मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इससे पहले मैंने शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की भी पहचान की थी। ये लोग पार्टी को धोखा दे रहे थे। मैंने उन्हें बेनकाब करने की जिम्मेदारी ली। अब आने वाले दिनों में मैं ऐसे लोगों की पहचान करता रहूंगा। 

Hindi News / National News / ‘भले ही मेरा गला काट दो लेकिन मैं ममता बनर्जी…’, Abhishek Banerjee ने BJP में शामिल होने पर कही यह बात

ट्रेंडिंग वीडियो