गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमे लोग
सेमरा गांव में रविवार सुबह दूध के लिए खून बहाया गया है। दूध के लेकर हुए विवाद में ताबड़तोड़ गोलियां बरसी। इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों में दहशत को माहौल बना हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थन से पिस्टल बरामद किया।
जल्दी पकड़े जाएंगे आरोपी, पुलिस ने दिया आश्वासन
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 02 और अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से मुलाकात कर आश्वासन दिया कि जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे और उनके खिलाफ उचित न्यायिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति सामान्य है और मामले की कार्रवाई की जा रही है। 1 लीटर दूध को लेकर झगड़ा, दो की मौत
बताया जा रहा है कि यह झगड़ा एक लीटर दूध को लेकर शुरू हुआ था, जिसमें दो लोगों जान चली गई। घटना के बारे में जानकारी देते हुए आरा के एसपी राज ने बताया कि रविवार सुबह नौ बजे के करीब सेमरा गांव औऱ बेलगांवा गांव के बीच दूध को लेकर झगड़ा हो गया था। यह विवाद गाली-गलौज से शुरू और गोलीबारी तक पहुंच गया। इसमें प्रेम सिंह (बेलगांवा गांव) और धर्मेंद्र राय (सेमरा गांव) को गोली लग गई जिनकी मौत हो गई है।