script‘आंध्र प्रदेश का विकास हमारा विजन है…’, प्रदेश को 2 लाख करोड़ रुपये की पीएम मोदी ने दी सौगात | 'Development of Andhra Pradesh is our vision...', PM Modi gives a gift of Rs 2 lakh crore to the state | Patrika News
राष्ट्रीय

‘आंध्र प्रदेश का विकास हमारा विजन है…’, प्रदेश को 2 लाख करोड़ रुपये की पीएम मोदी ने दी सौगात

PM Modi Andhra Pradesh Visit: पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश को 2 लाख करोड़ रुपये की सौगात दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आंध्र का विकास हमारा विजन है।

विशाखपटनम Jan 08, 2025 / 09:08 pm

Ashib Khan

PM Modi Andhra Pradesh Visit

PM Modi Andhra Pradesh Visit

PM Modi Andhra Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश में 2 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। वहीं पीएम मोदी ने विशाखापट्टनम में एक मेगा रोड शो भी किया। इस दौरान सीएम चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी मौजूद रहे। रोड शो के दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान पीएम मोदी और सीएम व डिप्टी सीएम ने खड़े होकर सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। बता दें कि सिरिपुरम जंक्शन के पास से रोड शो शुरू हुआ और आंध्र विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में समाप्त हुआ। 

आंध्र का विकास हमारा विजन- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा आंध्र प्रदेश संभावनाओं और अवसरों का राज्य है। जब आंध्र की संभावनाएं विकसित होगी तब आंध्र भी विकसित बनेगा और तभी भारत भी विकसित राष्ट्र बनेगा। इसलिए आंध्र का विकास हमारा विजन है और यहां के लोगों की सेवा हमारा संकल्प है।

आंध्र को मैन्युफैक्चरिंग हब का मिल रहा फायदा

पीएम मोदी ने कहा आंध्र प्रदेश को पहले से मैन्युफैक्चरिंग हब का फायदा मिल रहा है। हमारा प्रयास है कि आंध्र प्रदेश इंडस्ट्रियल और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में देश के टॉप स्टेट में शामिल हो। उन्होंने आगे कहा कि रेलवे के क्षेत्र में आंध्र प्रदेश उन राज्यों में से एक है जहां 100 प्रतिशत विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। आंध्र प्रदेश में 70 से अधिक रेलवे स्टेशनों को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत विकसित किया जा रहा है। यहां के लोगों की सुविधा और यात्रा के लिए 7 वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।

2.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण का आधार बनेगा

पीएम मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश में बुनियादी ढांचे की क्रांति, बेहतर कनेक्टिविटी और बेहतर सुविधाएं राज्य के पूरे परिदृश्य को बदल देंगी। इससे जीवन यापन में आसानी और व्यापार करने में आसानी बढ़ेगी। यह विकास आंध्र के 2.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण का आधार बनेगा। विशाखापत्तनम और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र सदियों से भारत के व्यापार के प्रवेश द्वार रहे हैं। हम मिशन मोड पर ब्लू इकोनॉमी के माध्यम से समुद्र से जुड़े अवसरों के संपूर्ण उपयोग को बढ़ावा दे रहे हैं। पीएम मोदी में सिंगापुर में ढोल बजाया था, देखें वीडियो…

पीएम मोदी विकास के पक्षधर हैं- चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा विकास के पक्षधर हैं। मैं पीएम मोदी से हमेशा प्रेरणा लेता हूं और आपसे कई सबक सीखता हूं। कल तक अमरावती अनिश्चितता की स्थिति में था। अब आपको (PM Modi) उस जगह का विकास देखने के लिए कभी आना चाहिए जहां आपने नींव रखी थी। हम आखिरकार इसे पूरा करने जा रहे हैं। आपको अमरावती का उद्घाटन करना होगा, जो सबसे बेहतरीन शहरों में से एक है, जैसा कि आपने सपना देखा था। 

Hindi News / National News / ‘आंध्र प्रदेश का विकास हमारा विजन है…’, प्रदेश को 2 लाख करोड़ रुपये की पीएम मोदी ने दी सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो