scriptDelhi Politics: बीजेपी विधायक के विवादित बोल, शूर्पणखा से नेता प्रतिपक्ष आतिशी की तुलना, केजरीवाल को बताया रावण | Delhi Politics: BJP MLA's controversial statement, compared Leader of Opposition Atishi to Shurpanakha, called Kejriwal Ravana | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Politics: बीजेपी विधायक के विवादित बोल, शूर्पणखा से नेता प्रतिपक्ष आतिशी की तुलना, केजरीवाल को बताया रावण

Delhi News: बीजेपी विधायक ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को रुदाली भी कहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को रोने और विरोध करने के लिए चुना गया है।

भारतMar 01, 2025 / 11:41 am

Ashib Khan

BJP विधायक ने आतिशी को कहा शूर्पणखा

BJP विधायक ने आतिशी को कहा शूर्पणखा

Delhi Politics: दिल्ली में महरौली से बीजेपी विधायक गजेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने आतिशी की तुलना शूर्पणखा से की है। ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी बीजेपी नेता ने आतिशी को लेकर विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने आतिशी को लेकर विवादित बयान दिया था। 

क्या बोले महरौली विधायक

महरौली विधायक ने कहा कि जिस तरह रामायण के खलनायक रावण का अंत हुआ और शूर्पणखा बच गई, उसी तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का करियर खत्म हो गया और आतिशी जीत गईं। वह शूर्पणखा जैसी है।

AAP विधायकों को कहा रुदाली

इसके अलावा बीजेपी विधायक ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को रुदाली भी कहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को रोने और विरोध करने के लिए चुना गया है। जब भी हम सकारात्मक बदलाव लागू करने की कोशिश करते हैं तो वे रोते हैं। वे रुदाली हैं।

रमेश बिधूड़ी ने भी दिया था विवादित बयान

बता दें कि दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से आतिशी विधायक है। इस सीट पर उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी को हराया। दिल्ली चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने आतिशी को लेकर कई बार विवादित बयान दिया था। LG के सामने भड़के स्पीकर, देखें वीडियो…

‘सड़कों पर हिरनी जैसी घूम रही हैं आतिशी’

दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने आतिशी को लेकर कहा था कि दिल्ली की सड़कों पर आतिशी हिरनी के जैसे घूम रही हैं। बीजेपी नेता ने यह बयान एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दिया था। 

‘आतिशी ने अपना बाप बदल लिया’

बीजेपी नेता ने अपने एक और अन्य बयान में कहा था कि आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है। वे मार्लेना से सिंह बन गई है। उसने अपना नाम बदल लिया। अरविंद केजरीवाल ने अपने बच्चों को भ्रष्ट कांग्रेस के साथ गठबंधन न करने की शपथ दिलाई थी। मार्लेना ने अपने पिता को बदल लिया। यह आम आदमी पार्टी के चरित्र को दर्शाता है।

Hindi News / National News / Delhi Politics: बीजेपी विधायक के विवादित बोल, शूर्पणखा से नेता प्रतिपक्ष आतिशी की तुलना, केजरीवाल को बताया रावण

ट्रेंडिंग वीडियो