दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सिरसा ने रविवार को एक बयान में कहा, “पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार को तीन साल पूरे हो गए हैं। पंजाब सरकार ने तीन साल में 3 हजार मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया था, मगर 300 मोहल्ला क्लीनिक भी नहीं खुले। बहनों को एक हजार देने का वादा किया था, लेकिन उन्हें 100 रुपए भी नहीं दिए गए। 24 घंटे बिजली देने का वादा हो या फिर नशा खत्म करने की बात हो, एक भी काम पूरा नहीं हो पाया है। आम आदमी पार्टी के लोग ही नशे का कारोबार करने लगे हैं।”
AAP कार्यकर्ता ही सबसे बड़े गैंगस्टर
उन्होंने आगे कहा, “पंजाब सरकार ने राज्य को गैंगस्टर मुक्त करने का वादा किया था, मगर स्थिति यह है कि आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता ही सबसे बड़ा गैंगस्टर बन गया है। किसानों की सारी फसलों पर एमएसपी देने और कर्जा मुक्त करने का वादा भी पूरा नहीं किया गया, बल्कि वह किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे हैं।” यह भी पढ़ें