scriptCM Rekha Gupta: ‘सुनीता केजरीवाल से कैसे आदेश लेते थे’, रेखा गुप्ता के पति वाले विवाद पर BJP ने AAP नेता के बयान पर किया पलटवार | Delhi BJP President Virendra Sachdeva hits back at Saurabh Bhardwaj's statement on CM Rekha Gupta's husband controversy | Patrika News
राष्ट्रीय

CM Rekha Gupta: ‘सुनीता केजरीवाल से कैसे आदेश लेते थे’, रेखा गुप्ता के पति वाले विवाद पर BJP ने AAP नेता के बयान पर किया पलटवार

Delhi Politics: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में सीएम पद की शपथ रेखा गुप्ता ने ली है, उनके पति ने नहीं ली। उन्होंने कहा कि दिल्ली फुलेरा की पंचायत नहीं है।

भारतApr 13, 2025 / 09:01 pm

Ashib Khan

CM Rekha Gupta: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) पर गंभीर आरोप लगाए। आप पार्टी ने आरोप लगाए कि सीएम रेखा गुप्ता के पति दिल्ली में सरकार चला रहे हैं। इसके बाद दिल्ली में एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने रविवार को इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने रेखा गुप्ता को रबर स्टांप सीएम बताया। वहीं अब बीजेपी ने भी आप नेता के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। 

आप नेता ने कही ये बात

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता किसी सरकारी पद पर हैं तो बीजेपी हमें बताए और अगर वे किसी सरकारी पद पर नहीं हैं तो वे किस हैसियत से वरिष्ठ सरकारी अफसरों के साथ बैठक कर रहे हैं।

‘पूरी तरह से गैरकानूनी’

आम आदमी पार्टी के नेता ने आगे कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने अफसरों के साथ बैठक की होती तो क्या भाजपा इस बात को छोड़ती? यह पूरी तरह से गैरकानूनी है और मुझे लगता है कि यह संविधान का मजाक उड़ाने वाली बात है।

‘दिल्ली फुलेरा की पंचायत नहीं’

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में सीएम पद की शपथ रेखा गुप्ता ने ली है, उनके पति ने नहीं ली। उन्होंने कहा कि दिल्ली फुलेरा की पंचायत नहीं है। दिल्ली में इस तरह की राजनीति करना लोकतंत्र और दिल्ली की जनता का अपमान है। इस दौरान आप नेता ने दिल्ली की पूर्व महिला मुख्यमंत्रियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इससे पहले सुषमा स्वराज, आतिशी और शीला दीक्षित सीएम रही हैं और उन पर कभी ऐसा आरोप नहीं लगा। 

बीजेपी ने किया पलटवार

आप नेता सौरभ भारद्वाज द्वारा लगाए गए आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मैं सौरभ भारद्वाज से एक बात पूछना चाहता हूं कि आपने तो संविधान की शपथ लेकर मंत्री पद ग्रहण किया था तो आप कैसे भाभीजी के पांव छूते थे और उनसे आदेश लेते थे। सुनीता केजरीवाल कैसे सरकारी कुर्सी पर बैठकर मीडिया में बयान देती थी? दिल्ली में इनकी झूठ की आदत नहीं छूठ रही है।

क्या है पूरा मामला 

बता दें कि दिल्ली की पूर्व सीएम और आप नेता आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता के पति पर आरोप लगाया कि वे एमसीडी, डीजेबी,पीडब्ल्यूडी और डीयूएसआईबी के सीनियर अधिकारियों की एक आधिकारिक बैठक में मौजूद थे। वहीं आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर की। आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार को सीएम के पति चला रहे हैं। 

Hindi News / National News / CM Rekha Gupta: ‘सुनीता केजरीवाल से कैसे आदेश लेते थे’, रेखा गुप्ता के पति वाले विवाद पर BJP ने AAP नेता के बयान पर किया पलटवार

ट्रेंडिंग वीडियो