scriptViral Video: पत्नी के रील का नशा पति पर पढ़ा भारी, वीडियो वायरल होते ही चंडीगढ़ पुलिस ने एक वरिष्ठ कांस्टेबल को किया ससपेंड | Chandigarh Police suspended a senior constable after-wifes-dance on-road video viral | Patrika News
राष्ट्रीय

Viral Video: पत्नी के रील का नशा पति पर पढ़ा भारी, वीडियो वायरल होते ही चंडीगढ़ पुलिस ने एक वरिष्ठ कांस्टेबल को किया ससपेंड

Chandigarh Police: चंडीगढ़ के सेक्टर-20 में गुरुद्वारा चौक पर एक महिला का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

चंडीगढ़ पंजाबApr 01, 2025 / 12:33 pm

Devika Chatraj

Chandigarh Cop Suspended: चंडीगढ़ के सेक्टर-20 में गुरुद्वारा चौक पर एक महिला का डांस वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वह सड़क के बीच में नृत्य करती नजर आ रही थी, और उसके साथ उसकी ननद भी मौजूद थी। दोनों ने मिलकर नाचते हुए यह वीडियो बनाया, जिसने राहगीरों का ध्यान अपनी ओर खींचा। हालाँकि, इस घटना से ट्रैफिक में कोई खास बाधा नहीं आई, लेकिन पुलिस के लिए यह मामला चर्चा का विषय बन गया।

क्या है मामला?

20 मार्च 2025 को, ज्योति और उनकी ननद पूजा सेक्टर-20 के गुरुद्वारे से वापस लौटते समय सड़क पर रुक गईं। वहां खड़ी गाड़ियों के बीच उन्होंने एक हरियाणवी गाने पर नृत्य शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों सड़क पर नाच रही थीं, जबकि एक अन्य महिला उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी। वीडियो में ज्योति सड़क के ठीक बीच में नृत्य करती नजर आईं, और पास में मौजूद गाड़ियों के ड्राइवर खामोशी से यह नजारा देखते रहे।

वायरल हुआ वीडियो

पुलिस ने लिया एक्शन

चंडीगढ़ पुलिस के कांस्टेबल अजय कुंडू की गैरजिम्मेदारी ने इस मामले को और जटिल बना दिया। जांच से पता चला कि यह वीडियो कांस्टेबल के ही सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया था। इसके बाद पुलिस ने इस ढिलाई को गंभीरता से लेते हुए अजय कुंडू को सस्पेंड कर दिया।

पत्नी और बहन पर मामला दर्ज

साथ ही, पुलिस ने ज्योति और पूजा के खिलाफ भी केस दर्ज किया। पूछताछ के बाद दोनों महिला आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया। ज्योति ने बताया कि वह अपनी ननद पूजा के साथ हनुमान मंदिर गई थीं, और वहां से लौटते वक्त दोनों ने यह वीडियो बनाया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि नृत्य के दौरान गाड़ियों का ट्रैफिक रुका हुआ था, जिसके चलते कोई परेशानी नहीं हुई।

Hindi News / National News / Viral Video: पत्नी के रील का नशा पति पर पढ़ा भारी, वीडियो वायरल होते ही चंडीगढ़ पुलिस ने एक वरिष्ठ कांस्टेबल को किया ससपेंड

ट्रेंडिंग वीडियो