घर में धमाके के बाद लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब घर में लगे एसी का कंप्रेसर अचानक ब्लास्ट हो गया। धमाके के बाद पूरे घर में आग फैल गई, जिससे वहां मौजूद तीन मासूम बच्चों और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरे कमरे में चारों तरफ धुआं फैल गया। हादसे में घायल पुरुष को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस और दमकल विभाग ने संभाला मोर्चा
धमाके की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में मौजूद चारों लोगों की जान जा चुकी थी। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें