तीन दिन पहले ही किया था लोकार्पण
बता दें कि तीन दिन पहले लोकार्पण के समय डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, विधायक संजीव चौरसिया के साथ विभागीय अधिकारियों मौजूद थे। इस दौरान सीएम नीतीश ने मंच से रिमोट का बटन दबाकर इस सेतु का लोकार्पण किया था।सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
बता दें कि पटना के जेपी गंगा पथ में दरार आने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग गंगा पथ के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे है। उनका कहना है कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। इसको लेकर जल्दबाजी में कंगनघाट से दीदारगंज तक गंगा पथ का लोकार्पण किया गया। सीएम नीतीश कुमार के बेटे पर तेजस्वी यादव का बयान, देखें वीडियो (वीडियो पुराना है)…पहले भी आ चुके है ऐसे मामले
बता दें कि यह पहली घटना नहीं है जब कोई नया ढांचा उद्घाटन के बाद विवादों में आया है। इससे पहले अररिया जिले में एक नवनिर्मित पुल में भी दरारें आने का मामला सामने आया था। वहीं भागलपुर, सुपौल और अन्य जिलों में भी पुल ढ़हने की घटनाएं सामने आ चुकी है। यह भी पढ़ें