क्या है मामला?
बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में एक
सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालने की वजह से एक महिला की जान ले ली गई। इस हत्याकांड का इल्जाम मृतका के पति पर लगा है, जो वारदात को अंजाम देने के बाद से लापता है। मृत महिला की पहचान 32 साल की ममता देवी के तौर पर हुई है, जिसका विवाह 2014 में दीपू साह के साथ हुआ था।
इंस्टाग्राम की वजह से कलेश
ममता इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर किया करती थी, जिसे उसका पति बर्दाश्त नहीं कर पाता था। इस बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे। ममता के पिता भगवान साह ने दावा किया कि दीपू साह ने पहले ममता का फोन छीनकर तोड़ दिया और बाद में गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी।
पिता ने बताई सच्चाई
मृतका के पिता भगवान साह ने कहा कि उनकी बेटी की मौत सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की वजह से हुई। पहले उसका मोबाइल छीन लिया गया, और जब उसने इसका विरोध किया तो उसे क्रूरता से मार दिया गया।
परिजनों ने न्याय की गुहार
जैसे ही घटना की खबर मिली, ममता के मायके के लोग ससुराल पहुंच गए और शव को लेकर थाने जा पहुंचे। नाराज परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और सासाराम-बिक्रमगंज रोड को ब्लॉक करने की कोशिश की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर स्थिति को नियंत्रित किया।
पोस्टमार्टम में होगा खुलासा
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया है। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ सकेगी। अभी तक आरोपी पति दीपू साह फरार है, और उसकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है।