आतिशी का भाजपा पर आरोप
विधानसभा में एंट्री ना मिलने का कारण बताते हुए आतिशी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया की आप विधायकों ने ‘जय भीम’ के नारे लगाए थे, इसलिए उन्हें सत्र से निलंबित कर दिया गया। और आज आप विधायकों को विधान सभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा है। “ऐसा दिल्ली विधानसभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा परिसर के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा।”
पुलिस से भिड़ी आतिशी
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और AAP विधायक आतिशी की आज विधानसभा परिसर में तैनात पुलिकर्मियों के साथ तीखी-बहस हो गई। आतिशी ने इस दौरान पुलिसकर्मियों से पूछा कि उन्हें विधानसभा में प्रवेश क्यों नहीं करने दिया जा रहा है, जिस पर पुलिस की तरफ से जवाब आया कि उन्हें स्पीकर ने आदेश दिया है कि AAP विधायकों को न घुसने दिया जाए।
धरने पर AAP नेता
दिल्ली विधानसभा में आप विधायक और विपक्ष की नेता आतिशी और पार्टी के अन्य विधायक कथित तौर पर विधानसभा परिसर में प्रवेश से वंचित किए जाने के बाद धरने पर बैठ गए। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के नवगठित सदन के उद्घाटन भाषण को बाधित करने के लिए विपक्ष की नेता आतिशी सहित 21 आप विधायकों को तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया।
अहम् मुद्दों पर चर्चा
दिल्ली विधानसभा का सत्र आज सुबह 11.00 बजे शुरू हो गया है। सदन में विशेष मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके बाद डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने डिप्टी स्पीकर के लिए मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखा है, जिसका समर्थन मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा करेंगे। वहीं, अनिल कुमार शर्मा भी यही प्रस्ताव रखेंगे, जिसका समर्थन गजेंद्र सिंह यादव करेंगे।