पहलगाम हमला: PM आवास पर CCS की बैठक शुरू, अमित शाह, राजनाथ और जयशंकर भी मौजूद
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को सीधे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने श्रीनगर में सबसे पहले पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
Pahalgam Terror Attack Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो विदेशी पर्यटकों सहित 28 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में 20 लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर- ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और मंगलवार से सर्च ऑपरेशन जारी है। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर सीसीएस की बैठक शुरू हो गई। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद हैं।
‘आतंकियों को करारा जवाब देंगे’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मंगलवार को पहलगाम में एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने कायराना हरकत की, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी।
#WATCH दिल्ली: #PahalgamTerroristAttack पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में हमारे देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है। इस अमानवीय कृत्य से हम सभी गहरी शोक और दर्द में हैं। सबसे पहले मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी… pic.twitter.com/x8hkzT1bD7
रक्षा मंत्री की NSA डोभाल और तीनों सेना प्रमुख के साथ बैठक
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के साथ बैठक करके जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने बुलाई आपात कैबिनेट बैठक
पहलगाम आतंकी हमले पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई। इस बैठक में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों, गृह विभाग, पर्यटन विभाग और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे जम्मू-कश्मीर की शांति और पर्यटन पर सीधा हमला करार दिया। उन्होंने कहा, यह हमला हमारे शांतिपूर्ण प्रयासों को विफल करने की साजिश है। आतंकवाद के इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
JK सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख देने की घोषणा की
जम्मू-कश्मीर सीएमओ ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। कल पहलगाम में हुए घृणित आतंकवादी हमले से गहरा सदमा लगा है और बहुत दुखी हूं। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ़ क्रूरता का यह बर्बर और मूर्खतापूर्ण कृत्य हमारे समाज में कोई स्थान नहीं रखता। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हम खोए हुए अनमोल जीवन पर शोक व्यक्त करते हैं। कोई भी धनराशि प्रियजनों के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती है, लेकिन समर्थन और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। पीड़ितों को उनके घरों तक वापस ले जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।
J&K CMO announces an ex-gratia of Rs 10 lakh each for the families of the deceased, Rs 2 lakh for those seriously injured, and Rs 1 lakh for those with minor injuries.
"Deeply shocked and anguished by the despicable terrorist attack in Pahalgam yesterday. This barbaric and… pic.twitter.com/hIA2PESe9E
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को सीधे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने श्रीनगर में सबसे पहले पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, उन्हें ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जम्मू कश्मीर सरकार ने ऐलान किया है कि इस आतंकी हमले में जान गंवाने वाले परिजनों को 10-10 लाख देगी।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah arrives at Baisaran meadow, the site of the Pahalgam terror attack pic.twitter.com/i9f6muLgTq
मृतकों को दी श्रद्धांजलि, अस्पताल में घायलों से की मुलाकात
शाह ने श्रीनगर पहुंचते ही हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और अस्पताल में भर्ती घायलों से भी मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने पहलगाम जाकर ग्राउंड जीरो से हालात का जायजा लिया और सुरक्षा एजेंसियों से एक्शन प्लान की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मजबूत और ठोस रणनीति अपनाई जाए।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah meets the families of the victims of the Pahalgam terrorist attack in Srinagar, J&K pic.twitter.com/z7XvMMcadE
आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा, अमित शाह ने की उच्चस्तरीय बैठक
गृह मंत्री ने बताया कि हमले के बाद वे रात एक बजे तक लगातार उच्चस्तरीय बैठकों में जुटे रहे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस कायराना हरकत को अंजाम देने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।
पीड़ितों के लिए चार विशेष विमान की व्यवस्था
इस बीच, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पीड़ितों के परिवहन के लिए चार विशेष विमानों की व्यवस्था की है। इनमें से दो फ्लाइट कश्मीर से दिल्ली और दो फ्लाइट कश्मीर से मुंबई के लिए संचालित की जाएंगी। नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू स्वयं स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
यह हमारी कश्मीरियत और हम पर हमला था: महबूबा मुफ़्ती
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा, यह सिर्फ़ आतंकवादियों पर नहीं बल्कि हमारी कश्मीरियत और हम पर हमला था। मैं केंद्रीय गृह मंत्री से अनुरोध करती हूं कि वे पता लगाएं कि अपराधी कौन थे ताकि उन्हें सज़ा मिल सके। हमें शर्म आती है कि यह घटना कश्मीर में हुई और हम प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं।
#WATCH | Srinagar | PDP chief Mehbooba Mufti says, "This was an attack not just on the terrorists but on our Kashmiriyat and us. I request the Union Home Minister to find out who the perpetrators were so that they can be punished. We are ashamed that this incident happened in… pic.twitter.com/iTviUZxNWp
बारामूला में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। भारतीय सेना ने कहा कि बुधवार को मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब लगभग दो-तीन आतंकवादी बारामूला के उरी नाला में सरजीवन के सामान्य क्षेत्र से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध से संबंधित अन्य सामान बरामद किया गया है। ऑपरेशन जारी है।
On 23 Apr 2025, approximately 2-3 UI terrorists tried to infiltrate through general area Sarjeevan at Uri Nala, Baramulla, the alert tps on LC challenged and intercepted them resulting in a firefight: Indian Army pic.twitter.com/lFB21Qtjxt
दो महीने बाद एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों ने भरी उड़ान
रक्षा अधिकारी ने बताया कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों के मद्देनजर भारतीय सेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में उड़ान भरने की अनुमति दी गई है। पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक अधिकारियों के साथ हुई दुर्घटना के बाद एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों को दो महीने से अधिक समय तक रोक लगी हुई थी।
#WATCH | Indian Army ALH Dhruv helicopters have been allowed to fly in the areas around Srinagar, J&K and adjoining areas in view of the ongoing counter-terrorism operations after the terrorist attack on tourists in Pahalgam: Defence Officials
पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल और कॉलेज आज, 23 अप्रैल 2025 को बंद कर दिए गए हैं। यह निर्णय पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति शोक और एकजुटता व्यक्त करने के लिए लिया गया है।
Private Schools Association of Jammu and Kashmir (PSAJK) ने इस बंद की घोषणा की है। इसके अलावा, जम्मू विश्वविद्यालय ने भी आज के सभी कार्यक्रम और छात्र गतिविधियाँ स्थगित कर दी हैं। हालांकि, पहले से निर्धारित परीक्षाएं यथावत आयोजित की जाएंगी।
राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और आज के दिन को बंद और शोक के रूप में मनाने का आह्वान किया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू में अलग-अलग संगठनों की तरफ से जम्मू बंद का आह्वान किया गया है। इसके अलावा डोडा, किश्तवाड़, रियासी और रामबन में भी बंद रखा जाएगा। पुलवामा में भी बंद का सामूहिक आह्वान किया गया है।