scriptसोना तस्करी मामले में एक्ट्रेस रान्या राव ने खुद को बताया निर्दोष, फंसाने का लगाया आरोप | Actress Ranya Rao declared herself innocent in the gold smuggling case, accused of being framed | Patrika News
राष्ट्रीय

सोना तस्करी मामले में एक्ट्रेस रान्या राव ने खुद को बताया निर्दोष, फंसाने का लगाया आरोप

Ranya Rao Gold Smuggling Case: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 3 मार्च को एक्ट्रेस रान्या राव को करीब 14 किलो सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था।

भारतMar 09, 2025 / 03:17 pm

Ashib Khan

Ranya Rao: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान सोने की की तस्करी के रैकेट के हिस्सा होने से इनकार किया है। रान्या राव ने दावा किया कि उन्हें फंसाया गया था। डीआरआई द्वारा पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि वह निर्दोष हैं। 

दुबई और अमेरिका की भी यात्रा कर चुकी हैं एक्ट्रेस

बता दें कि एक्ट्रेस का यह दावा डीआरआई को दिए गए बयान का खंडन करता है, जिसमें उन्होंने 17 सोने की छड़ों के साथ पकड़े जाने की बात स्वीकार की थी। बयान में यह भी कहा गया कि वह न केवल दुबई बल्कि यूरोप और अमेरिका की भी यात्रा कर चुकी हैं। 

वकीलों से एक्ट्रेस ने कही थी ये बात

अधिकारी चाहते हैं कि एक्ट्रेस रान्या राव बताएं कि यदि उन्हें फंसाया गया है तो तस्करी में किसने फंसाया। वह कौन सी परिस्थितियां थी जिनके कारण वह इसमें शामिल हुईं। हालांकि शुक्रवार को अदालत में पेश किए जाने के दौरान उसने अपने वकीलों से कहा मैं सोचती रहती हूं कि मैं इसमें क्यों फंस गई। मेरा दिमाग हवाई अड्डे पर बिताए दिन की यादों में खो जाता है। मैं सो नहीं पाती। मैं मानसिक रूप से परेशान हूं।

3 मार्च को एक्ट्रेस को किया था गिरफ्तार

बता दें कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 3 मार्च को एक्ट्रेस रान्या राव को करीब 14 किलो सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक्ट्रेस के घर पर भी अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई थी। वहां से भी छापेमारी के दौरान रान्या राव के घर से 2.06 करोड़ रुपये के आभूषण और 2.67 करोड़ कैश बरामद हुए थे।

डीजीपी की बेटी है रान्या राव

बता दें कि एक्ट्रेस रान्या राव कर्नाटक के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। वहीं डीजीपी ने राव से खुद को अलग करते हुए कहा है कि उन्हें नहीं पता कि वह क्या कर रही हैं, क्योंकि वह अपने पति जतिन हुक्केरी के साथ रहती हैं। दूसरी ओर, सीबीआई ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आखिरी बार 2017 में साउथ की फिल्म में आई थी नजर

बता दें कि एक्ट्रेस रान्या राव आखिरी बार साउथ की फिल्म में नजर आई थी। उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने मणिक्या फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

Hindi News / National News / सोना तस्करी मामले में एक्ट्रेस रान्या राव ने खुद को बताया निर्दोष, फंसाने का लगाया आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो