Waqf Bill: राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पेश किया। अब राज्यसभा में इस पर चर्चा हो रही है। राज्यसभा में वक्फ बिल को पेश करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्फ विधेयक का उद्देश्य पिछली सरकारों के अधूरे कार्यों को पूरा करना है। बता दें कि बुधवार को करीब 12 घंटे की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल पास हो गया। बिल के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े। वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बिल को उम्मीद( Unified Waqf Management Empowerment Efficiency and Development) नाम दिया है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा कि ‘एक कहावत है ‘100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली’। कांग्रेस पार्टी का इतिहास काला रहा है, आपातकाल से बड़ा कुछ नहीं है। 2013 में चुनाव से पहले उन्होंने लुटियंस दिल्ली में 123 संपत्तियां रातों-रात वक्फ को दे दीं। इससे पता चलता है कि तुष्टिकरण की हदें कौन पार करता है, कौन काला अध्याय लिखता है।
#WATCH | On #WaqfAmendmentBill and Opposition's protest, Union Minister Giriraj Singh says, "There is a saying '100 choohe kha kar billi Haj ko chali'. Congress party's history has been dark, there is nothing bigger than Emergency. In 2013, ahead of elections, they gave away 123… pic.twitter.com/xCpeZzxkx7
राज्यसभा में कांग्रेस ने वक्फ संशोधन विधेयक को मुसलमानों के खिलाफ बताया है। कांग्रेस सांसद नसीर हुसैन ने कहा जेपीसी में विपक्षी सदस्यों द्वारा की गई किसी भी सिफारिश को वक्फ संशोदन विधेयक में शामिल नहीं किया गया। यह विधेयक मुसलमानों के खिलाफ है।
‘यह संविधान की जीत’
बीजेपी नेता मिथुन चक्रवती ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह संविधान की जीत है। बीजेपी ने हमेशा मुसलमानों को अपना भाई माना है जबकि अन्य पार्टियां विशेषकर ये तृणमूल की सरकार मुसलमानों को सिर्फ अपना वोट बैंक मानती हैं ये बिल सबके हक में होगा।
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा यह एक ऐतिहासिक दिन है। वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है और आज यह राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में यह मील का पत्थर साबित हुआ है। वक्फ संपत्तियों का सही प्रबंधन और सदुपयोग किया जाएगा। यह कौम की बेहतरी के लिए एक अच्छा कदम है।
Hindi News / National News / ‘100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली…’, केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के लिए क्यों कही यह बात