scriptजबलपुर-भोपाल हाईवे पर भीषण हादसा, बाइक सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत, बच्ची गंभीर घायल | 3 bike riders died minor girl injured at Jabalpur Bhopal highway Horrible Accident | Patrika News
नरसिंहपुर

जबलपुर-भोपाल हाईवे पर भीषण हादसा, बाइक सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत, बच्ची गंभीर घायल

Horrible Accident : भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार रायसेन निवासी 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि, एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है।

नरसिंहपुरApr 10, 2025 / 10:41 am

Faiz

Horrible Accident
Horrible Accident : मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने क नाम नहीं ले रहा है। यहां रोजाना सड़क हादसों में सैकड़ों लोग घायल हो रहे हैं, जिनमें से दर्जनों की जान भी जा रही है। ऐसे ही एक भीषण सड़क हादसे की खबर सूबे के नरसिंहपुर जिले से सामने आया है। यहां सड़क हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि, एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है। घटना की जानकारी लगते ही सुआतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जबकि शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया।
दरअसल, ये भीषण सड़क हादसा राजमार्ग देवरी के पास जबलपुर-भोपाल नेशनल हाईवे नंबर-45 के ब्रिज पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि, बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, उनकी गोद में एक बच्ची भी थी, जिसकी जान चमत्कारी ढंग से बच गई। लेकिन, इलाज में जुटे चिकित्सकों का कहना है कि, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- एमपी में बनेंगी फोरलेन सड़कें, फ्लाईओवर और अंडरपास, ढाई घंटे की दूरी महज एक घंटे में होगी पूरी

रायसेन जिले के बताए जा रहे मृतक

Horrible Accident
बता दें कि, ये भीषण सड़क हादसा बीती रात को हुआ है। सभी मृतक रायसेन जिले के उदयपुरा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम बूढ़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सुआतला थाना प्रभारी के अनुसार, मृतकों की पहचान केशव धानक उम्र 30 वर्ष, मोहित धानक उम्र 5 वर्ष और प्रभु धानक उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं, घायल बालिका का नाम संध्या है, जिसकी उम्र करीब 12 वर्ष है। बच्ची का इलाज करेली के शासकीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के परिजन को सूचना दे दी है। वहीं, मामले की जांच की जा रही है।
Horrible Accident

Hindi News / Narsinghpur / जबलपुर-भोपाल हाईवे पर भीषण हादसा, बाइक सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत, बच्ची गंभीर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो