गाइड लाइन बढ़ाने पर सहमती
जानकारी के मुताबिक समिति ने जिले में 473 नगरीय और 606 ग्रामीण लोकेशन पर गाइड लाइन बढ़ाने पर सहमती दी है। मुयालय के 139 शहरी और 95 ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 31 प्रतिशत तक दाम बढ़ाए जाएंगे। शहर में मुय बाजार में व्यवसायिक और आवासीय 20 प्रतिशत, रसूलिया के 4 वार्डों और फेफरताल, हरदा रोड, मालाखेड़ी, माखननगर रोड, कुलामढ़ी रोड पर भी 20 प्रतिशत दाम बढ़ाने को स्वीकृति मिली है। इस पर अंतिम निर्णय केंद्रीय मूल्यांकन समिति करेंगी।उप पंजीयक कार्यालय में लिए जाएंगे दावे आपत्ति
गुरुवार से रविवार तक नई गाइड़ लाइन के निर्धारित की गई दरों पर आमजन अपने संबंधित क्षेत्र के उप पंजीयक कार्यालय में दावे आपत्ति दे सकते हैं। दावे-आपत्ति पर विचार के बाद संशोधित प्रस्ताव केन्द्रीय मूल्यांकन समिति के समक्ष भेजा जाएगा।इन लोकेशन पर दाम बढ़ाने के प्रस्ताव मंजूर
इटारसीसिवनी मालवा
पिपरिया
सोहागपुर
बनखेड़ी