scriptNaxal News: टूट रहा नक्सली संगठन, डिप्टी कमांडर समेत 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 लाख का था इनाम | Naxal News: 5 Naxalites including deputy commander surrendered | Patrika News
नारायणपुर

Naxal News: टूट रहा नक्सली संगठन, डिप्टी कमांडर समेत 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 लाख का था इनाम

Naxal News: अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बैटरी, बिजली के तार और नक्सली पंपलेट सहित कई संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।

नारायणपुरApr 20, 2025 / 01:19 pm

Laxmi Vishwakarma

Naxal News: टूट रहा नक्सली संगठन, डिप्टी कमांडर समेत 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 लाख था इनाम
Naxal News: शनिवार को बिना हथियार के डिप्टी कमांडर सहित 5 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इनके आत्मसमर्पण करने पर सभी को प्रोत्साहन राशि 50 हजार रुपए का चेक प्रदान कर नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा।

Naxal News: इन नक्सलियों पर था लाखों का इनाम

इनमें दसरी ध्रुव पिता पंडरू उम्र 26 निवासी कोंगे जोन डॉक्टर टीम डिप्टी कमाण्डर इनाम 2 लाख, छन्नू गोटा पिता ढेलू उम्र 28 निवासी ग्राम चालचेर नेलनार एलओएस सदस्य इनाम 1 लाख, ज्योति वड्डे उर्फ कुटके पिता केये उम्र 19 निवासी ग्राम पदमकोट जनमिलिशिया सदस्य इनाम 1 लाख, सीता वड्डे पिता चैतू उम्र 19 निवासी ग्राम नेडपार इन्द्रावती एलओएस सदस्य, इनाम 1 लाख, इरपे उर्फ सुनीता वड्डे पिता स्व. कोसा उम्र 25 निवासी कुड़मेल इन्द्रावती एलओएस सदस्य इनाम 1 लाख शामिल है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: पुलिस को मिली सफलता! 2 इनामी महिला नक्सली सहित 6 गिरफ्तार

4 नक्सली गिरफ्तार

Naxal News: भोपालपटनम जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बैटरी, बिजली के तार और नक्सली पंपलेट सहित कई संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।
naxal news
पुलिस के अनुसार, कुपमेटा के जंगल से तीन सक्रिय नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार नक्सलियों में जितेंद्र कश्यप, छोटू कश्यप, पांडु सोढ़ी शामिल हैं। इनके कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बैटरी, बिजली का तार और खुदाई के औजार बरामद किए गए।

Hindi News / Narayanpur / Naxal News: टूट रहा नक्सली संगठन, डिप्टी कमांडर समेत 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 लाख का था इनाम

ट्रेंडिंग वीडियो