Naxal News: टूट रहा नक्सली संगठन, डिप्टी कमांडर समेत 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 लाख का था इनाम
Naxal News: अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बैटरी, बिजली के तार और नक्सली पंपलेट सहित कई संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।
Naxal News: शनिवार को बिना हथियार के डिप्टी कमांडर सहित 5 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इनके आत्मसमर्पण करने पर सभी को प्रोत्साहन राशि 50 हजार रुपए का चेक प्रदान कर नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा।
Naxal News: भोपालपटनम जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बैटरी, बिजली के तार और नक्सली पंपलेट सहित कई संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, कुपमेटा के जंगल से तीन सक्रिय नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार नक्सलियों में जितेंद्र कश्यप, छोटू कश्यप, पांडु सोढ़ी शामिल हैं। इनके कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बैटरी, बिजली का तार और खुदाई के औजार बरामद किए गए।
Hindi News / Narayanpur / Naxal News: टूट रहा नक्सली संगठन, डिप्टी कमांडर समेत 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 लाख का था इनाम