scriptपुलिस को देख भागा इनामी हार्डकोर अपराधी, पीछा कर पहाडिय़ों से दबोचा | Patrika News
नागौर

पुलिस को देख भागा इनामी हार्डकोर अपराधी, पीछा कर पहाडिय़ों से दबोचा

कुचामनसिटी. क्षेत्र के हार्डकोर इनामी अपराधी रिछपाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर विभिन्न थानों में 41 मामले दर्ज हैं।

नागौरApr 08, 2025 / 01:20 pm

nagaur nagaur news

कुचामनसिटी. उपचार के बाद अपराधी रिछपाल जाट को ले जाते पुलिस।

– नशे में धूत होने के साथ घायल अवस्था में मिला

– उपचार के बाद न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

कुचामनसिटी. क्षेत्र के हार्डकोर इनामी अपराधी रिछपाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर विभिन्न थानों में 41 मामले दर्ज हैं। सीआई सतपाल ने बताया कि गत 4 अप्रेल को अपराधी रिछपाल के राणासर से मौलासर के बीच में एक शराब के ठेके पर होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। लेकिन अपराधी को पुलिस का संदेह होने पर वह चितावा की तरफ भाग निकला। इस दौरान पुलिस ने आरोपी का पीछा किया। इंडाली मार्ग पर दो बाइक सवार मिले। जिनका पुलिस ने संदिग्ध के तौर पर पीछा किया। एक बाइक सवार व्यक्ति पहाड़ी की तरफ भाग गया। पुलिस ने पहाड़ी पर विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें रिछपाल जाट पुत्र नारायणराम जाट (37) निवासी हिराणी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सीआई सतपाल सिंह ने बताया कि बदमाश रिछपाल को पहाड़ी से पकडऩे के दौरान वह नशे की हालत में घायल अवस्था में था। जिसको राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। जहां पर उसका उपचार करवाया गया। इसके बाद में 6 अप्रेल को न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
अपराधी की कुंडली: 37 की उम्र रिछपाल पर दर्ज हैं 41 मामले

अपराधी रिछपाल को लेकर सीआई सिंह ने बताया कि रिछपालकुचामन के साथ जयपुर, मकराना, मौलासर, रामगढ, नावां, फुलेरा, सांभर, रेनवाल, अजमेर, दांतारामगढ सीकर व चितावा थाना क्षेत्र का अपराधी है। इसके खिलाफ 37 की उम्र में ही 41 मामले दर्ज हैं। जिसमें कुचामन में 22, मौलासर 1, चितावा 1, करधनी जयपुर 1, रेनवाल जयपुर 1, दांतारामगढ सीकर 1, सिविल लाइन अजमेर 2, मकराना 2, सांभरलेक 1, फुलेरा 2, नावां 4, रामगढ 3 मामले दर्ज है। बदमाश रिछपाल ने अपराध की दुनिया में 2008 में कदम रख दिया। इसके बाद में उसने कई वारदातों को अंजाम दिया है। बदमाश रिछपालकुचामन थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।
5 हजार का था इनाम

सीआई ने बताया कि अपराधी रिछपाल जाट हरियाणा साइबर पुलिस पर हमला करने के मामले के साथ ही किराए की थार गाड़ी को लौटाने की एवज में रंगदारी के मामले में फरार था। जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश भी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी था।

Hindi News / Nagaur / पुलिस को देख भागा इनामी हार्डकोर अपराधी, पीछा कर पहाडिय़ों से दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो