अपराधी की कुंडली: 37 की उम्र रिछपाल पर दर्ज हैं 41 मामले अपराधी रिछपाल को लेकर सीआई सिंह ने बताया कि रिछपालकुचामन के साथ जयपुर, मकराना, मौलासर, रामगढ, नावां, फुलेरा, सांभर, रेनवाल, अजमेर, दांतारामगढ सीकर व चितावा थाना क्षेत्र का अपराधी है। इसके खिलाफ 37 की उम्र में ही 41 मामले दर्ज हैं। जिसमें कुचामन में 22, मौलासर 1, चितावा 1, करधनी जयपुर 1, रेनवाल जयपुर 1, दांतारामगढ सीकर 1, सिविल लाइन अजमेर 2, मकराना 2, सांभरलेक 1, फुलेरा 2, नावां 4, रामगढ 3 मामले दर्ज है। बदमाश रिछपाल ने अपराध की दुनिया में 2008 में कदम रख दिया। इसके बाद में उसने कई वारदातों को अंजाम दिया है। बदमाश रिछपालकुचामन थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।
5 हजार का था इनाम सीआई ने बताया कि अपराधी रिछपाल जाट हरियाणा साइबर पुलिस पर हमला करने के मामले के साथ ही किराए की थार गाड़ी को लौटाने की एवज में रंगदारी के मामले में फरार था। जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश भी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी था।