scriptफागोत्सव में रंगा शहर, गुलाल संग केसर की बौछारें | Patrika News
नागौर

फागोत्सव में रंगा शहर, गुलाल संग केसर की बौछारें

नागौरMar 10, 2025 / 07:30 pm

चंद्रशेखर वर्मा

City colored in Fagotsav, showers of saffron along with gulal
1/10
फागोत्सव में रंगा शहर, गुलाल संग केसर की बौछारें
City colored in Fagotsav, showers of saffron along with gulal
2/10
 गोपीनाथ मंदिर
City colored in Fagotsav, showers of saffron along with gulal
3/10
नागौर. गोपीनाथ मंदिर में फागोत्सव में फाग गाती महिलाएं।
City colored in Fagotsav, showers of saffron along with gulal
4/10
नागौर. गर्ल्स ग्रुप की ओर से फागोत्सव में फूलों की बारिश करती युवतियां।
City colored in Fagotsav, showers of saffron along with gulal
5/10
नागौर @ पत्रिका. शहर होली रंग में रंगने लगा है। विभिन्न इलाकों में फागोत्सव की धूम मची है। फूलों की बारिश के साथ ही भजनों की प्रस्तुतियों से होली का रंग जमने लगा है। लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित फागोत्सव में महिला मण्डली ने फाग गीतों की प्रस्तुति दी। गोपीनाथ मंदिर में महिलाओं ने रंग में कैसे होरी खेलूं रे इण सावरियां के संग.... सरीखे भजनों की प्रस्तुति दी गई। फूलों से भगवान गोपीनाथ के संग होली खेली।
City colored in Fagotsav, showers of saffron along with gulal
6/10
इसी तरह महिला दिवस के उपलक्ष्य में नीलू खड़लोया के सानिध्य में गर्ल्स ग्रुप की ओर से फागोत्सव का आयोजन किया गया।
City colored in Fagotsav, showers of saffron along with gulal
7/10
रंग, पुष्प ग़ुलाल अर्पण कर फाग गायन की शुरुआत की। फूलों एवं गुलाल के साथ गूंजते गीतों पर महिलाओं ने जमकर धमाल किया।
City colored in Fagotsav, showers of saffron along with gulal
8/10
 अंजलि सारडा, राधिका, चांदनी अटल, निधि चांडक, मंजू सावित्री, अनुराधा, निधि बंग, सलोनी भट्टड आदि ने आज बिरज में होली रे रसिया.., घुंघटियो आडो आयो रे, नैना नीचा कर ले श्याम..... आदि भजनों की प्रस्तुति दी।
City colored in Fagotsav, showers of saffron along with gulal
9/10
City colored in Fagotsav, showers of saffron along with gulal
10/10
पुष्टिकर समाज़ मातृ शक्ति व पुष्टिकर पंचायत की ओर से रविवार को पुष्टिकर पंचायत भवन में हुई पुष्टिमार्गिय मण्ङली ने होरी का गायन किया। इसमें म्हारे रधुनाथ जी रे,घर -घर बाट रहे बंधाई, सखिया मंगल गाई,नवरी नवरी नौबत बाजे रे,बाजरे रे झाझिरीया, म्हाने प्यारी लागे रे, आदि भजनों की प्रस्तुति दी गई। विजयलक्ष्मी व्यास, कृष्णा,शारदा, बंसती बाई, सोमदत बोहरा, कुशाल बोहरा,मोहित पुरोहित,अनुपमा बोहरा आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / फागोत्सव में रंगा शहर, गुलाल संग केसर की बौछारें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.