scriptहनुमंत कथा महोत्सव के शुभारंभ पर निकाली शोभायात्रा, धर्ममय हुई नगरी | Patrika News
नागौर

हनुमंत कथा महोत्सव के शुभारंभ पर निकाली शोभायात्रा, धर्ममय हुई नगरी

नागौर जिले के डेगाना शहर के चान्दारुण रोड़ स्थित मॉडल बाल हनुमान मंदिर में बुधवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पांच दिवसीय मेला महोत्सव एवं हनुमंत कथा महोत्सव का शुभारंभ हुआ।

नागौरApr 10, 2025 / 12:28 am

Ravindra Mishra

nagaur nagaur news

डेगाना. हनुमंत कथा महोत्सव आगाज पर निकाली शोभायात्रा

मॉडल बाल हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर पांच दिवसीय मेला महोत्सव एवं हनुमंत कथा आयोजन

नागौर जिले के डेगाना शहर के चान्दारुणरोड़ स्थित मॉडल बाल हनुमान मंदिर में बुधवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पांच दिवसीय मेला महोत्सव एवं हनुमंत कथा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में शोभायात्रा जैसे ही बाजारों से निकली पूरा शहर धर्ममय हो गया। शहर के पीपली वाले बालाजी मंदिर से बालाजी की झांकी सजाकर पदयात्रा निकाली। कथावाचक रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य महाराज अयोध्या धाम को बग्गी में बैठाकर सम्मान किया गया। महाराज को नगर भ्रमण करवाया गया। जहां शहरवासियों ने कथावाचक श्रीधराचार्य महाराज का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शहर के पीपली वाले बालाजी मंदिर से शोभायात्रा यात्रा रवाना होकर शहर के मुख्य बाजार होते हुए हॉस्पिटल चौराहे से लखेश्वर शिव मंदिर पहुंची। जहां से डेगाना शहर, चांदारूण, झगड़वास की महिलाओं की ओर से चांदारूण रोड स्थित लखेश्वर महादेव मंदिर से 108 कलशों की यात्रा बाल हनुमान मंदिर तक निकाली गई।
विधायक सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल:-

शोभायात्रा में विधायक अजयसिंह किलक, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष राधाकिशन बिंदा, मंडल सदस्य सुखराम धूण, मेला कमेटी अध्यक्ष डॉ. हनुमान जाजुंदा, पूर्व पार्षद भंवरलाल धोजक, डेगाना शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरधारी मुंडेल, पार्षद प्रकाश कुंकणा, पूर्व सरपंच मोतीराम मुरावतिया, प्रतिपक्ष नेता रामचंद्र डूडी, छोटूलाल टाक, बिरदीचंद तोषनीवाल, रामअवतार पारीक सहित कई लोग भी शामिल हुए।
विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित:-

शोभायात्रा बाल हनुमान मंदिर पहुंचने पर मंदिर समिति कमेटी सदस्यों ने स्वागत किया। विधायक किलक ने फीता काटकर पांच दिवसीय मेला महोत्सव एवं हनुमंत कथा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के तहत मंदिर परिसर में 12 अप्रेल तक बाल हनुमान का मेला भी भरेगा। दो दिनों में दोपहर 3.15 बजे से शाम 6.15 बजे तक हनुमंत कथा का वाचन होगा। 11 अप्रेल को सुबह 11 बजे से हनुमंत कथा का आयोजन करवाया जाएगा। 12 अप्रेल को सुबह 8.15 से दोपहर 12.15 बजे तक हनुमान महाराज की पूजा अर्चना के साथ महाआरती कर भगवान का अभिषेक किया जाएगा।

Hindi News / Nagaur / हनुमंत कथा महोत्सव के शुभारंभ पर निकाली शोभायात्रा, धर्ममय हुई नगरी

ट्रेंडिंग वीडियो