नागौर. निकटवर्ती ग्राम मांझवास के पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का रैला मेला उमड़ा। हर-हर महादेव का जयघोष गूंजता रहा। मंदिर परिसर व मंदिर के बाहर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। पुलिस के जवान व कार्यकर्ता श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने में लगे रहे। मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए छह से ज्यादा लाइन लगाई गई थी। व्यवस्थित तरीके से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को अंदर भेजा गया। श्रद्धालुओं ने धतूरा, बिल्वपत्र के साथ श्रद्धाभाव से महादेव को अभिषेक किया।
2/8
नागौर. शिवबाड़ी स्थित शिव मंदिर में अभिषेक करते श्रद्धालु
3/8
नागौर. शिव मंदिर में अभिषेक करते श्रद्धालु
4/8
शिव मंदिर में अभिषेक करते श्रद्धालु
5/8
महादेव के भक्त नंदी के कान में अपनी मनोकामना कहती श्रद्धालु।
6/8
मंदिर में दर्शनों के लिए सुबह छह बजे से श्रद्धालु पहुंचने लगे। आसपास के गांवों एवं निकटवर्ती जिलों से भी भक्त पहुंचे। सुबह 11 बजे तक भीड़ काफी बढ़ गई।
7/8
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में लगा भक्तों का तांता: शिवलिंग का जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक कर फूलों एवं बिल्वपत्रों से किया शृंगार
8/8
जलाभिषेक करने की लगी होड़ मंदिर में श्रद्धालुओं में महादेव को अभिषेक करने की होड़ लगी रही। शाम को महाआरती में 51 हजार दीपक जलाकर दीपमाला से मंदिर को सजाया गया। रात्रि में हुई भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी