विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में सर्व समाज ने किया विरोध-प्रदर्शन
2/11
पहलगाम की आतंकी घटना के खिलाफ शहरवासियों में आक्रोश
3/11
श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे शहरवासी एवं अनेक संगठनों के कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि
4/11
नागौर. जमू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में शुक्रवार को जिला मुयालय पर शहरवासियों ने विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर आक्रोश व्यक्त किया। नेहरू उद्यान में हुई श्रद्धांजलि सभा में शहरवासियों ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को पुष्पांजलि अर्पित की।
5/11
विहिप के प्रचार प्रमुख पिंटू राव ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में गणमान्य नागरिक, संत महात्मा, मातृशक्ति सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
6/11
धरने को संबोधित करते हुए आरएसएस के शताब्दी विस्तारक रुद्रकुमार शर्मा ने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकियों के कार्यतापूर्ण हमले में भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए निर्दोष हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई। यह हृदय विदारक घटना देश की आंतरिक सुरक्षा ही नहीं, बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज की धार्मिक आस्था एवं राष्ट्रीय एकता पर सीधा आघात है। महंत लक्ष्मी नारायण दास ने कहा कि भारत सरकार को जमू कश्मीर और पश्चिम बंगाल में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए।
7/11
जो सरकार हिंदू समाज की सुरक्षा नहीं कर सकती, उनको तुरंत बर्खास्त करें। सेविका समिति की सोहन कोर ने हिंदू समाज से एकजुट रहने का आह्वान किया। संत भागीरथ राम शास्त्री ने कहा कि देश में हर जगह हिंदुओं को लक्ष्य बनाया जा रहा है।
8/11
विश्व हिंदू परिषद के गणेश त्रिवेदी ने कार्यक्रम के बारे में बताया। जिला अध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत में ज्ञापन के बारे में जानकारी दी । पुखराज सांखला ने शांति पाठ के बाद 2 मिनट का मौन रखवा कर पुष्पांजलि अर्पित करवाई। जिला मंत्री मेघराज राव ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद ने आतंकी घटना की निंदा करते हुए राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कई मांगे शीमल है।
9/11
लायंस क्लब नागौर के सदस्यों ने पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की हत्या के विरोध में आक्रोश जताया तथा दिवंगतों को दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लायंस क्लब नागौर के अध्यक्ष सुरेश पारीक, पूर्व प्रांतपाल जेठमल गहलोत, सचिव मुनेंद्र सुराणा, कोषाध्यक्ष जुगल किशोर यातानी, मनोज कुमार कचोलिया सहित क्लब सदस्यों ने सर्व सहमति से निंदा प्रस्ताव पारित किया। प्रधानमंत्री से कड़ी कार्रवाई करने एवं आतंकवाद को खत्म करने की मांग की
10/11
श्रीराम चौराहे पर प्रदर्शनइस दौरान कलक्ट्रेट के सामने स्थित श्रीराम चौराहे पर इस्लामी आंतकवाद के खिलाफ आक्रोश जताया। हाथों में ततियां लेकर मातृशक्ति ने भी प्रदर्शन किया। जिला संघ चालक मुकेश भाटी, शिवशंकर शास्त्री, सेविका समिति की इंदु चौधरी, संत शांताकारम गिरी, संत सर्वेश्वर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति मिर्धा, पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी, समाजसेवी भोजराज सारस्वत, हरिराम धारणिया, भाजपा जिलाध्यक्ष रामधन पोटलिया, पूर्व अध्यक्ष रामनिवास सांखला सहित शहर के गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों के सभी कार्यकर्ता, मातृशक्ति, संत महात्मा, राष्ट्र सेविका समिति, दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
11/11
ये रखी मांगें इस नरसंहार की राष्ट्रीय जांच एजेंसी से समयबद्ध एवं निष्पक्ष जांच करवाई जाए। - आंतकवादियों एवं उनके स्थानीय सहयोगियों को तत्काल गिरतार कर फांसी जैसी कठोर सजा दी जाए। - इस्लामी आतंकवाद को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कठोरता के साथ संदेश दिया जाए तथा आवश्यकता पड़ने पर सैन्य कार्रवाई भी की जाए। - सभी मृतकों के परिजनों को पर्याप्त आर्थिक सहायता, राजकीय समान और त्वरित न्याय दिलाया जाए। जमू कश्मीर के समस्त पर्यटन एवं तीर्थ स्थलों पर स्थाई एवं मजबूत सुरक्षा बलों की तैनाती की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।