कैसे हुआ हादसा?
रविवार रात करीब आठ बजे कैलास गायकवाड़ (50) अपने परिवार के साथ स्विफ्ट कार से तलेगांव से न्हावरे की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी स्विफ्ट कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कैलास गायकवाड़ (50), उनकी बेटी गौरी गायकवाड़ (18) और रिश्तेदार (गौरी के मामा) गणेश निर्लेकर (25) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कैलास गायकवाड़ की पत्नी दुर्गा गायकवाड़ (45) गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद कंटेनर चालक फरार
हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। उधर, एक ही परिवार के तीन लोगों की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेजा गया है, जबकि घायल महिला का इलाज निजी अस्पताल में जारी है।
हादसे में जान गंवाने वाले शिक्षक के परिजनों को 95 लाख का मुआवजा
वहीं, महाराष्ट्र के ठाणे में राष्ट्रीय लोक अदालत ने सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले एक शिक्षक के परिजन को 95 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है। खड़कपाड़ा इलाके में 22 नवंबर 2021 को सुबह टहलने के लिए निकले सुंदरलाल मराठे को एक टेंपो ने कुचल दिया था। हादसे में मराठे की मौत हो गई। मराठे की बुजुर्ग मां सहित उनके परिजनों को चेक सौंपा जा चुका है।