मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) का लाभ दिसंबर और जनवरी महीने में 25 तारीख तक मिली थी। वहीँ, फरवरी में योजना की किस्त नहीं देने पर विपक्ष ने सरकार की आलोचना शुरू कर दी थी। हालांकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट कहा कि उनकी सरकार लाडली बहना (लाडकी बहीण योजना) समेत किसी भी फ्लैगशिप योजना को बंद नहीं करेंगी। लेकिन योजनाओं का लाभ सिर्फ पात्र लोगों को ही दिया जाएगा।
इस बीच, खबर आई है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महायुति सरकार की ओर से लाडली बहनों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। इस फैसले के बाद महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है, लेकिन यह सवाल भी उठने लगा कि महिला दिवस पर 1500 रुपये मिलेंगे या 3000 रुपये? सरकार ने इस कन्फ्यूजन को दूर करते हुए कहा है कि 8 मार्च को सिर्फ फरवरी का हफ्ता यानी 1500 रुपये मिलेगा, जबकि मार्च का हफ्ता बजट सत्र के बाद दिया जाएगा। इसका मतलब है कि महिला दिवस के मौके पर पात्र महिलाओं को 1500 रुपये ही मिलेंगे, लेकिन पूरे मार्च महीने में उन्हें कुल 3000 रुपये दिए जाएंगे।
महाराष्ट्र का बजट सत्र 3 मार्च से 26 मार्च तक चलेगा, जबकि 10 मार्च को उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री अजित पवार राज्य का वार्षिक बजट पेश करेंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना बड़ा गेमचेंजर साबित हुआ था। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता मिल रही थी, जिसके चलते चुनाव में महिलाओं ने बड़े पैमाने पर महायुति को समर्थन दिया था। लेकिन चुनाव जीतने के बाद महायुति सरकार ने योजना के नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। ई-केवाईसी और जीवित होने का प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया, वहीं लाभार्थी महिलाओं के पास चार पहिया वाहन है या नहीं, इसकी जांच के लिए सर्वे भी शुरू कर दिया गया। इन सख्त नियमों की वजह से अब तक करीब 8 से 9 लाख महिलाएं योजना से बाहर हो गई हैं।
बता दें कि दिसंबर 2023 में 2 करोड़ 46 लाख महिलाओं को योजना का लाभ मिला था, लेकिन जनवरी में यह संख्या घटकर 2 करोड़ 41 लाख रह गई। जबकि फरवरी की किस्त केवल 2 करोड़ 37 लाख महिलाओं को ही मिलने की खबर है।
राज्य सरकार ने अब तक जुलाई 2023 से जनवरी 2024 तक लाभार्थी महिलाओं को कुल सात किस्तों में 10,500 रुपये सीधे खाते में दिए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपात्र महिलाओं को योजना से बाहर करने के बाद राशि को 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये किया जा सकता है. इस पर राज्य सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।
कब पूरा होगा 2100 रुपये देने का वादा?
बीजेपी नीत महायुति सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान लाडली बहनों से वादा किया था कि दोबारा सत्ता में आने पर 1500 रुपये को बढ़ाकर 2100 रुपये किया जाएगा। चूंकि अब बजट सत्र शुरू हो गया है, इसलिए अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि बजट में इस योजना की राशि में कोई बदलाव किया जाएगा या नहीं। माना जा रहा है कि वित्त मंत्री अजित पवार 10 मार्च को बजट पेश करेंगे और तभी लाडकी बहीण योजना को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है।