नासिक के आयकर कार्यालय में अधिकारी के पद पर कार्यरत हरेकृष्ण पांडे (Harekrishna Pandey) ने आत्महत्या कर ली है। वजह थी- उस युवती से धोखा, जिससे वह जीवनभर का रिश्ता जोड़ने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि उनके लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी से विवाह प्रस्ताव आया था। परंपरागत रीति से बातचीत के बाद दोनों परिवारों ने रिश्ता तय किया और सगाई का कार्यक्रम वाराणसी में किया गया। सब कुछ ठीक चल रहा था और हरेकृष्ण ने अपने वैवाहिक जीवन के सपने बुनने शुरू कर दिए थे। लेकिन सगाई के दिन ही कुछ ऐसा हो गया, जिसने हरकृष्ण की ज़िंदगी को झकझोर कर रख दिया।
बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में दुल्हन का प्रेमी भी मौजूद था। सगाई समारोह के दौरान ही हरेकृष्ण की होने वाली पत्नी ने अपने प्रेमी को गले लगा लिया। यह देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया और युवती का पहले से चल रहा प्रेम प्रकरण सबके सामने आ गया। इसके चलते हरेकृष्ण के परिवार ने शादी तोड़ने की बात कही।
इसके बाद हरेकृष्ण को युवती शादी करने के लिए धमकियां देने लगी। आरोप है कि होने वाली दुल्हन ने कहा कि यदि आयकर अधिकारी उससे शादी नहीं करेगा तो वह उस पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा करेगी। इन धमकियों और मानसिक प्रताड़ना ने हरकृष्ण को अंदर से तोड़कर रख दिया।
लगातार तनाव में जी रहे हरेकृष्ण ने शादी के दिन ही नासिक के उत्तमनगर में आयकर कॉलोनी स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पीड़ित पांडे परिवार को गहरा आघात लगा है। परिवार का आरोप है कि युवती हरेकृष्ण को लगातार ब्लैकमेल कर रही थी, जिससे वह गहरे तनाव में चले गया था। पुलिस ने इस मामले में अंबड थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।