scriptNamo Shetkari: किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द खाते में आएंगे 2000 रुपये, 1642 करोड़ मंजूर | Good news for farmers 2000 rupees deposited soon Namo Shetkari yojana | Patrika News
मुंबई

Namo Shetkari: किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द खाते में आएंगे 2000 रुपये, 1642 करोड़ मंजूर

Maharashtra Namo Shetkari Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना लागू की है।

मुंबईMar 27, 2025 / 09:07 pm

Dinesh Dubey

CG Farmers
Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Sixth Installment : महाराष्ट्र सरकार ने 2023-24 के बजट में नमो शेतकरी महासन्मान निधी योजना (Namo Shetkari Yojana) की घोषणा की थी। राज्य के किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से शुरू की गई यह योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi) के तहत अतिरिक्त अनुदान प्रदान करती है। इस योजना के तहत अब तक किसानों के बैंक खातों में पांच किस्तें जमा की जा चुकी हैं। अब सरकार ने छठी किस्त जारी करने के लिए 1642 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। महाराष्ट्र के कृषि विभाग ने इस संबंध में जीआर जारी कर दिया है।
नमो शेतकरी योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार किसानों को हर साल 6000 रुपये की अतिरिक्त सहायता देती है। जानकारी के मुताबिक, कृषि विभाग द्वारा 1642.18 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, साथ ही विभाग के पास पहले से उपलब्ध 653.50 करोड़ रुपये भी उपयोग किए जाएंगे। इस योजना के तहत छठी किस्त दिसंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच पात्र किसानों के खातों में जमा की जाएगी। इसके अलावा, पिछले हफ्तों का भुगतान जिन किसानों को नहीं किया गया था, उन्हें भी इस बार राशि भेजी जाएगी।

91 लाख किसानों को मिला लाभ

महाराष्ट्र सरकार ने यह योजना वित्तवर्ष 2023-24 में शुरू की थी, ताकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि के अलावा किसानों को अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके। पीएम किसान योजना के पात्र किसानों को यह अनुदान सीधे बैंक खातों में साल में तीन बार ट्रांसफर किया जाता है।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/mumbai-news/maharashtra-pm-modi-transfer-kisan-samman-nidhi-and-namo-shetkari-mahasanman-nidhi-instalment-8748968" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/mumbai-news/maharashtra-pm-modi-transfer-kisan-samman-nidhi-and-namo-shetkari-mahasanman-nidhi-instalment-8748968" target="_blank" rel="noopener">महाराष्ट्र के किसानों की बल्ले-बल्ले, PM मोदी कुछ देर में खाते में भेजेंगे 6000 रुपये

महाराष्ट्र सरकार की इस योजना से लाखों किसानों को सीधा फायदा मिल रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। अक्टूबर 2024 तक राज्य के 91.45 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिला है। सरकार ने इस दौरान किसानों के बैंक खातों में कुल 9055.83 करोड़ रुपये भेजे।
बता दें कि राज्य के किसानों को पीएम सम्मान निधि के छह हजार रुपये और राज्य सरकार की नमो शेतकारी योजना के छह हजार रुपये हर साल किस्तों में मिलेंगे। यानी हर साल महाराष्ट्र के किसानों के खाते में कुल 12 हजार रुपये भेजे जाएंगे।

Hindi News / Mumbai / Namo Shetkari: किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द खाते में आएंगे 2000 रुपये, 1642 करोड़ मंजूर

ट्रेंडिंग वीडियो