हाल ही में पुणे के स्वारगेट बस डिपो पर 26 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था, और अब पालघर (Palghar Crime) के नालासोपारा से रिश्तों को तार-तार करने वाली एक और भयावह घटना सामने आई है। इस चौंकाने वाली घटना का खुलासा तब हुआ जब 21 वर्षीय पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर नालासोपारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।
56 वर्षीय आरोपी पिछले कई वर्षों से अपनी ही बेटियों के साथ हैवानियत कर रहा था। वह पहले से ही एक कुख्यात अपराधी है। उस पर हत्या, जबरन वसूली और गोलीबारी जैसे कई संगीन अपराध दर्ज हैं। आरोपी की कुल पांच बेटियां हैं। बड़ी बेटी की उम्र 21 साल है, जबकि बाकी बहनें उससे छोटी हैं।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित लड़कियां अपनी मां और आरोपी पिता के साथ कोंकण में रहती थीं। लेकिन आरोपी की लगातार प्रताड़ना और दरिंदगी से तंग आकर एक दिन मां पांचों बेटियों को लेकर नालासोपारा में अपने रिश्तेदारों के घर रहने आ गई।
जांच में यह भी सामने आया है कि एक पीड़िता का चार बार गर्भपात कराया गया है। जब पिता की दरिंदगी सहने की सीमा पार हो गई, तो पीड़िता ने आखिरकार नालासोपारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन फिलहाल वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।