नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पुणे से 189 किमी दक्षिण पूर्व में सोलापुर जिले के सांगोला में 5 किमी गहराई में था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 दर्ज की गई। भूकंप के झटके पंढरपुर, मंगलवेढ़ा, जत, आटपाडी, वेलापुर तक महसूस किए गए। हालांकि भूकंप से कोई नुकसान होने की खबर नहीं है। लेकिन सुबह आए इस भूकंप के झटकों से लोगों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया।
NCS ने बताया 5 किमी गहराई में था केंद्र-
महाराष्ट्र में फिर आया भूकंप
सोलापुर से पहले इसी साल जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में महाराष्ट्र के पालघर जिले में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। यह झटका तड़के 4 बजकर 35 मिनट पर दहाणु में महसूस किया गया। पालघर के बोर्डी, दपचरी और तलासरी क्षेत्रों में भी भूकंप का असर दिखा था। हालांकि, इस भूकंप में भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था। यह भी पढ़ें