मिली जानकारी के अनुसार, संदीप जाटव (18), निवासी भकरौली थाना दिमनी, हाल निवासी लेन रोड अंबाह, का गोरमी में रहने वाली पारुल (परिवर्तित नाम) से पिछले छह महीनों से प्रेम संबंध था। हाल ही में पारुल अपने मामा रामहरि जाटव के घर सेंथरा अहीर गांव आई हुई थी। 4 अप्रैल को पारुल ने संदीप को मिलने के लिए बुलाया। संदीप अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर सेंथरा अहीर पहुंचा, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी।
मुलाकात के बजाए बनाया बंधक और की मारपीट
जैसे ही संदीप गांव पहुंचा, पारुल के मामा रामहरि जाटव, भूपेन्द्र और रवि जाटव ने उसे और उसके दोस्त को पकड़ लिया। संदीप के मुताबिक, तीनों ने मिलकर पहले उन्हें बंधक बनाया, फिर हाथ-पैर कपड़े से बांध दिए और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। लगभग 24 घंटे तक उन्हें बंधक बनाकर रखा गया और इस दौरान उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। यह भी पढ़े –
सावधान! इस सड़क पर एक साथ घूम रहे हैं 4 बाघ, रोमांचित कर देगा वीडियो बर्बरता का वीडियो बनाकर किया वायरल
इस अमानवीय कृत्य का वीडियो भी आरोपियों ने स्वयं रिकॉर्ड किया और 6 अप्रैल को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस हरकत में आ गई। बंधन मुक्त होने के बाद संदीप पोरसा थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। उसने मारपीट और बंधक बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। थाने से जुड़े सूत्रों के अनुसार आरोपियों के विरुद्ध उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी और कानून हाथ में लेने वाले किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
समाज में उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या प्रेम संबंधों को लेकर अब भी समाज इतना असहिष्णु है कि युवाओं को बंधक बनाकर पीटने जैसा अमानवीय कदम उठाया जाए? पुलिस की सख्त कार्रवाई और समाज में जागरूकता ही ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोक सकती है।