scriptहाइवे निर्माण में ली जाएगी किसानों की जमीन, 4 गुना मुआवजे की उठी मांग | Farmers land taken for green field express highway, demand for 4 times compensation raised | Patrika News
मोरेना

हाइवे निर्माण में ली जाएगी किसानों की जमीन, 4 गुना मुआवजे की उठी मांग

MP News : मध्यप्रदेश में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे जो ग्वालियर से आगरा तक जाने वाला सिक्स लेन है। हाइवे निर्माण में मुरैना के 23 गांव एवं अंबाह के आठ गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है।

मोरेनाMar 21, 2025 / 09:49 am

Avantika Pandey

Green Field Express Highway

Green Field Express Highway

MP News : मध्यप्रदेश में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे(Green Field Express Highway) जो ग्वालियर से आगरा तक जाने वाला सिक्स लेन है। इसमें किसानों को चार गुना मुआवजा देने की मांग को लेकर किसानों ने रेस्ट हाउस पर सभा की और वहां से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकऱी, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। किसान नेताओं ने कहा है कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
ये भी पढें – ‘मगरमच्छों को बचा रही सरकार…’, परिवहन घोटाले पर विपक्ष का तंज

चार गुना मुआवजा निर्धारित

किसान नेताओं ने कहा कि हाइवे(Green Field Express Highway) निर्माण में मुरैना के 23 गांव एवं अंबाह के आठ गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है। इसमें अवार्ड पारित कर दिया गया है। जिसमें किसानों को भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के मुताबिक बाजार मूल्य से चार गुना मुआवजा निर्धारित नहीं किया गया है। गत दो सत्रों से कलेक्टर गाइड लाइन भी नहीं बढ़ाई गई है।
ये भी पढें – अलर्ट : अगले 24 घंटे में ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी-बारिश की चेतावनी

नेताओं ने कहा कि किसानों की जमीन को लूटने की तैयारी प्रशासन व सरकार द्वारा की जा रही है ।किसानों को बहुत ही कम मुआवजा दिया जा रहा है। सभा को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हमीर सिंह पटेल, मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व नपाध्यक्ष अशोक तिवारी, जण्डेल सिंह गुर्जर, तहसीलदार सिंह बैसला, रामभरोषी राजपूत सहित कई वरिष्ठ किसानों ने संबोधित किया।

Hindi News / Morena / हाइवे निर्माण में ली जाएगी किसानों की जमीन, 4 गुना मुआवजे की उठी मांग

ट्रेंडिंग वीडियो