उधारी के पैसों के बहाने घर बुलाया
बताया जा रहा है कि कुचावली निवासी यश ने निखिल से पांच हजार रुपये उधार लिए थे। यश ने पहले दो हजार रुपये ऑनलाइन लौटा दिए थे, लेकिन बचे हुए तीन हजार रुपये देने के बहाने उसने निखिल को अपने घर बुलाया।
बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा
निखिल सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे ठाकुरद्वारा के फरीदनगर निवासी अपने फुफेरे भाई ज्ञानेंद्र के साथ कुचावली गांव पहुंचा। वहां यश, उसके परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने मिलकर दोनों भाइयों को बंधक बना लिया। निखिल को खेत की जुताई वाले यंत्र से बांध दिया गया, जबकि ज्ञानेंद्र को एक कमरे में बंद कर दिया गया।
मौके पर ही तोड़ दिया दम
बंधक बनाने के बाद निखिल की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी घबरा गए और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
घटना की सूचना पर मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। सिविल लाइंस के काजीपुरा निवासी पार्षद कृपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने यश कुमार, उसके पिता अजीत सिंह, मां ऋतु, अमित, अनिल, हरज्ञान, प्रमोद, चंचल और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
एसपी देहात ने दिया जांच का आदेश
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह और सीओ अपेक्षा निम्बाड़िया फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारी मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। शुरुआती जांच में रुपयों के लेनदेन और चोरी की बात भी सामने आई है।