यूपी में बारिश का अलर्ट (UP Rain Alert)
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 27 फरवरी से मौसम विभाग का बारिश का अनुमान है। पश्चिमी यूपी सहित कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट है। 27 फरवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव की संभावना है। 28 फरवरी और एक मार्च को पूर्वी यूपी में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है। प्रदेश में बारिश का सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रह सकता है। उसके बाद 2 मार्च से मौसम फिर पूरी तरह से साफ हो जाएगा। बीते काफी दिनों से प्रदेश में दिन के समय तेज धूप और रात में हल्की ठंड पड़ रही थी। लेकिन बारिश होने से प्रदेश में ठंड कुछ बढ़ सकती है।
जानें अपने जिले का हाल
इसके साथ ही बिजनौर, रामपुर, संभल, अलीगढ़, मथुरा, अमरोहा, मुरादाबाद, आगरा, अंबेडकर नगर, अमेठी, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, भदोही, बदायूं, बुलंदशहर और आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं। वहीं 28 फरवरी को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसी तरह 1 मार्च को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में बारिश हो सकती है। इस अवधि में बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 2 मार्च से प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है। मुरादाबाद में 13.5℃ न्यूनतम और 29.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।