scriptपत्नी से परेशान युवक ट्रेन के आगे कूदा, पत्नी समेत चार पर केस, परिजन बोले- पैसा मांगती थी सास- Moradabad News | Troubled by his wife young man jumped in front of train in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

पत्नी से परेशान युवक ट्रेन के आगे कूदा, पत्नी समेत चार पर केस, परिजन बोले- पैसा मांगती थी सास- Moradabad News

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पत्नी के तानों से परेशान एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था।

मुरादाबादFeb 27, 2025 / 07:56 am

Mohd Danish

Troubled by his wife young man jumped in front of train in Moradabad

Moradabad News: पत्नी से परेशान युवक ट्रेन के आगे कूदा..

Moradabad News Today: मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके में सोमवार रात ट्रेन के आगे कूदकर अश्कान (25) ने जान दे दी। वह सोमवार रात घर से घूमने के लिए निकला था। इसी दौरान वह ट्रेन के आगे कूद गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान की गई।

तंग आकर जान दी

मृतक के पिता रियाज ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले अश्कान ने एक युवती से प्रेम विवाह किया था। बाद में दोनों में विवाद हो गया था। ढाई महीने पहले दोनों के बीच तलाक हो गया था। आरोप है कि तलाक होने के बाद भी युवती परेशान कर रही थी। उसी से तंग आकर जान दी है।
यह भी पढ़ें

महिला के अश्लील फोटो बना कोरियर से भेजे घर, मांगी 10 लाख की रंगदारी, जानें पूरा मामला

पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ केस

पिता रियाज ने मझोला पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अश्कान का निकाह काशीराम नगर निवासी मुस्कान से हुआ था। आरोप लगाया कि निकाह के बाद से मुस्कान, उसका बहनोई रिहान, मां शबाना उर्फ शब्बो और बहन अंजुम किसी न किसी बात को लेकर अश्कान को परेशान करते थे। मुस्कान और उसके परिवार वालों ने ही अश्कान को आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। पुलिस ने बताया कि पिता तहरीर के आधार पर मृतक की पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Moradabad / पत्नी से परेशान युवक ट्रेन के आगे कूदा, पत्नी समेत चार पर केस, परिजन बोले- पैसा मांगती थी सास- Moradabad News

ट्रेंडिंग वीडियो