scriptरहमत-बरकत का महीना है रमजान, मौलाना वसी ने रमजान के महीने की अहमियत बताई – Ramadan Moradabad | Ramadan Moradabad is the month of mercy and blessings | Patrika News
मुरादाबाद

रहमत-बरकत का महीना है रमजान, मौलाना वसी ने रमजान के महीने की अहमियत बताई – Ramadan Moradabad

Ramadan Moradabad: यूपी के मुरादाबाद में मौलाना वसी हसन खान ने हिफाजत हुसैन काजमी की बरसी पर मजलिस में रमजान के महीने की अहमियत बताई। उन्होंने कहा कि इस महीने में इबादत और सदका अदा करना चाहिए।

मुरादाबादFeb 27, 2025 / 07:19 pm

Mohd Danish

Ramadan Moradabad is the month of mercy and blessings

Ramadan Moradabad is the month of mercy and blessings

Ramadan Moradabad: मौलाना वसी हसन खान ने कहा कि रसूले करीम ने रमजान के महीने को खुदा का ख़ास महीना बताया है। इस महीने में ज्यादा से ज्यादा सदका अदा करना चाहिए। रसूले करीम ने फरमाया है कि इस महीने में ज्यादा से ज्यादा इबादत करके अपने गुनाहों की तौबा किया करों क्योंकि अल्लाह इस महीने की रहमत के सदके में जहन्नुम की आग को ठंठा कर देता है। और जन्नत के दरवाज़े खोल देता है।
मौलाना ने कहा कि रोजा नमाज व इबादत करने के लिए वह ही शख्स हाजिर होता है जिसको अल्लाह तौफीक अता करता है अब अगर कोई शख्स रोजे के वक़्त चौराहों पर खड़े होकर ध्रूमपान करता है जो अल्लाह के हुक्म के खिलाफ है तो वह खुदा के हुक्म की मुखालफ्त का ऐलान कर रहा है।
मौलाना ने कहा कि गुनाहों की तौबा सुबह नमाज से पहले, शबे जुमा और रमजान में जल्द कुबूल होती है और जिसके गुनाहों की तौबा रमजान में कुबूल नहीं होती है, उसके शायद ही कभी गुनाह माफ हो सकें।

Hindi News / Moradabad / रहमत-बरकत का महीना है रमजान, मौलाना वसी ने रमजान के महीने की अहमियत बताई – Ramadan Moradabad

ट्रेंडिंग वीडियो