scriptभाकियू नेता के भाई की अपहरण के बाद हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का हुआ खुलासा – Moradabad Murder | BKU leaders brother murdered after kidnapping in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

भाकियू नेता के भाई की अपहरण के बाद हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का हुआ खुलासा – Moradabad Murder

Moradabad Murder: यूपी के मुरादाबाद में बरात घर के बाहर से अगवा किए गए मोहित की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस पहले इसे हादसा मान रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई।

मुरादाबादFeb 27, 2025 / 07:06 pm

Mohd Danish

BKU leaders brother murdered after kidnapping in Moradabad

Moradabad Murder: भाकियू नेता के भाई की अपहरण के बाद हत्या..

Moradabad Murder News: मुरादाबाद के थाना बिलारी में बैंक्वेट हॉल के बाहर से भाकियू नेता विक्की चौधरी के ममेरे भाई मोहित उर्फ छोटे (25) की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। सिर में गोली मारने के बाद हत्यारोपी शव को सड़क किनारे फेंककर भाग गए। पुलिस मामले को हादसा बता रही थी लेकिन बुधवार रात आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई।

मंगलवार को थी शादी

बता दें कि थाना कुंदरकी इलाके के नगला सालार गांव निवासी मोहित उर्फ छोटे संभल में एक सैंपू कंपनी में फील्ड ऑफिसर थे। मोहित के फुफेरे भाई विक्की चौधरी भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला महासचिव हैं। नगला सालार निवासी विकास की मंगलवार को शादी थी।

बाइक सवार आए अगवा कर ले गए

बरात बिलारी स्थित बैंक्वेट हॉल में आई थी, जिसमें मोहित भी शामिल होने गया था। बराती खाना खाने के बाद अपने वाहनों से घर जाने लगे। मोहित के फुफेरे भाई ने बताया कि करीब 12 बजे मोहित जैसे ही बैंक्वेट हॉल से निकला। बाइक सवार आए और उसे अगवा कर ले गए।

सिर पर था चोट का निशान

बुधवार सुबह गांव के पास मोहित का शव पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की। इसकी जानकारी मिलने पर परिजन भी पहुंच गए। उसके सिर पर चोट का निशान था, जिससे आशंका जताई गई कि पर हमला किया गया है।
यह भी पढ़ें

रामपुर में अब्दुल्ला आजम की एंट्री से सपा मजबूत? सपाइयों में दिख रहा जबरदस्त जोश, विपक्ष में बढ़ी बैचेनी

तहरीर के आधार पर केस दर्ज

फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बुधवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि चला कि सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से उन युवकों के बारे में जानकारी जुटा रही है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Moradabad / भाकियू नेता के भाई की अपहरण के बाद हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का हुआ खुलासा – Moradabad Murder

ट्रेंडिंग वीडियो