scriptयूपी में रविवार तक आंधी बारिश की चेतावनी, अबतक 23 की मौत, मक्का,गेहूं और आम की फसलों को भारी नुकसान  | Storm and rain warning in UP till Sunday, 23 people dead so far, heavy damage to maize, wheat and mango crops | Patrika News
मेरठ

यूपी में रविवार तक आंधी बारिश की चेतावनी, अबतक 23 की मौत, मक्का,गेहूं और आम की फसलों को भारी नुकसान 

UP Weather: उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से 23 लोगों की मौत, गेहूं-मक्का की फसलें तबाह, रविवार तक बारिश जारी रहने की संभावना, किसानों को फसल बीमा से राहत मिलेगी।

मेरठApr 11, 2025 / 04:48 pm

ओम शर्मा

UP

UP

UP Rain News: उत्तर प्रदेश में बिगड़े मौसम से जहां 23 लोगों की मौत हो गई वहीं गेहूं और मक्का की फसल तबाह हो गई। मौसम विभाग के अनुसार आंधी बारिश से फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। रविवार तक बारिश का दौर चलने की संभावना जताई जा रही है। 

यूपी में रविवार तक बारिश का दौर 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश जारी रह सकती है।

मौसम बिगड़ा, हादसों में 23 की मौत

प्रदेश में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली। सुबह काले बादलों से अंधेरा छा गया। पूरे प्रदेश में आंधी के साथ जोरदार बारिश के बीच कई जगह ओले गिरे। बिजली गिरने और तेज हवा से हुए हादसों में अवध में पांच लोगों समेत प्रदेश में 23 लोगों की मौत हो गई। 
यह भी पढ़ें

शुक्रवार को प्रदेश के 50 जिलों में बारिश, 40 में वज्रपात और 14 जिलों में आंधी की चेतावनी

 

गेहूं और मक्के की फसल खराब

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिगड़े मौसम से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई। आंधी से खड़ी फसल व खेतों में काटकर छोड़े गए गेहूं खराब हो गए। यही हाल मक्का और आम की फसल का भी है। ललितपुर, मथुरा और मैनपुरी में बारिश-आंधी और ओले गिरने से गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई। एटा, कासगंज में ओलावृष्टि से तंबाकू और गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि  फसलों को जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत की जाएगी।

Hindi News / Meerut / यूपी में रविवार तक आंधी बारिश की चेतावनी, अबतक 23 की मौत, मक्का,गेहूं और आम की फसलों को भारी नुकसान 

ट्रेंडिंग वीडियो