यूपी में रविवार तक बारिश का दौर
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश जारी रह सकती है।
मौसम बिगड़ा, हादसों में 23 की मौत
प्रदेश में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली। सुबह काले बादलों से अंधेरा छा गया। पूरे प्रदेश में आंधी के साथ जोरदार बारिश के बीच कई जगह ओले गिरे। बिजली गिरने और तेज हवा से हुए हादसों में अवध में पांच लोगों समेत प्रदेश में 23 लोगों की मौत हो गई। गेहूं और मक्के की फसल खराब
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिगड़े मौसम से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई। आंधी से खड़ी फसल व खेतों में काटकर छोड़े गए गेहूं खराब हो गए। यही हाल मक्का और आम की फसल का भी है। ललितपुर, मथुरा और मैनपुरी में बारिश-आंधी और ओले गिरने से गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई। एटा, कासगंज में ओलावृष्टि से तंबाकू और गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि फसलों को जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत की जाएगी।