scriptएक दूसरे को देख भावुक हुए मुस्कान और साहिल, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रहना होगा जेल | Patrika News
मेरठ

एक दूसरे को देख भावुक हुए मुस्कान और साहिल, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रहना होगा जेल

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में आरोपी मुस्कान और साहिल पहली बार 14 दिन बाद आमने-सामने आए। हालांकि, यह आमना-सामना जेल में नहीं, बल्कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ।

मेरठApr 02, 2025 / 03:12 pm

Prateek Pandey

saurabh murder case meerut latest update
दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने मुस्कान और साहिल की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी। अब अगली सुनवाई 15 अप्रैल को निर्धारित की गई है। दोनों को फिर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान भावुक हुए दोनों

बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी के दौरान मुस्कान और साहिल ने एक-दूसरे को 14 दिनों के बाद देखा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई लेकिन उनकी आंखों में उमड़ते भाव साफ झलक रहे थे। यह पहला मौका था जब हत्या के बाद दोनों को एक-दूसरे को देखने का अवसर मिला था।

अलग-अलग बैरकों में बंद हैं आरोपी

मेरठ जिला जेल प्रशासन ने दोनों को अलग-अलग बैरकों में रखा है। जेल नियमों के तहत प्रेमी जोड़े को एक साथ रखने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि, दोनों ने एक ही बैरक में रहने की इच्छा जताई थी, लेकिन सुरक्षा और नियमों के मद्देनजर प्रशासन ने इसे अस्वीकार कर दिया।
यह भी पढ़ें

‘ताजिया के साइज थोड़े छोटे कर लो’ क्योंकि…, सीएम योगी ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ

जेल में सीख रहे हैं नए हुनर

जेल में रहते हुए मुस्कान और साहिल को अपनी रुचि के अनुसार कार्य करने की अनुमति दी गई है। एक तरफ मुस्कान ने सिलाई-कढ़ाई सीखने की इच्छा जताई है तो दूसरी ओर साहिल ने खेती-किसानी में रुचि दिखाई है। जेल प्रशासन ने उनकी मांगों को मंजूरी दे दी है ताकि वे अपने समय का सदुपयोग कर सकें और उनके व्यवहार का मूल्यांकन किया जा सके।

सरकारी वकील की सहायता मिलेगी

अदालत ने मुस्कान और साहिल की सरकारी वकील की मांग स्वीकार कर ली है। मेरठ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उदयवीर सिंह के अनुसार, अदालत ने रेखा जैन को उनका वकील नियुक्त किया है, जो उनकी ओर से न्यायालय में पैरवी करेंगी।
यह भी पढ़ें

सामने आई अरविंद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, गर्दन, कंधे और उंगलियों पर किए चाकू से कई वार

सौरभ हत्याकांड: एक झलक

ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर में 3 मार्च 2025 की रात सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने मिलकर की थी। इस हत्याकांड में क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गई थीं:
  • सौरभ का सिर धड़ से अलग कर दिया गया था।
  • उसके दोनों हाथ कलाई से काट दिए गए थे।
  • शरीर को कई हिस्सों में काटकर ठिकाने लगाने की योजना थी।
हालांकि, उनकी योजना पूरी नहीं हो सकी, जिसके बाद 4 मार्च की दोपहर को शव के टुकड़ों को नीले ड्रम में भरकर उस पर सीमेंट का घोल डालकर जमा दिया गया। पुलिस ने 19 मार्च को मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बुधवार को न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई, जहां सीजेएम कोर्ट ने उनकी न्यायिक अभिरक्षा 14 दिन और बढ़ा दी। अब दोनों को 15 अप्रैल तक जेल में ही रहना होगा, जब इस मामले की अगली सुनवाई होगी।

Hindi News / Meerut / एक दूसरे को देख भावुक हुए मुस्कान और साहिल, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रहना होगा जेल

ट्रेंडिंग वीडियो