scriptभीषण गर्मी और हिट वेव के चलते विद्यालयों का समय बदला, सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक चलेंगे सभी स्कूल | Due to severe heat and heat wave, school timings have been changed, all schools will run from 7:30 am to 12:30 pm | Patrika News
मऊ

भीषण गर्मी और हिट वेव के चलते विद्यालयों का समय बदला, सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक चलेंगे सभी स्कूल

जिला प्रशासन के विद्यालय में बच्चों के जाने का समय भी बदल दिया है। अब सुबह 7:30 से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक की विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति होगी। जिसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष उपाध्याय ने सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिस भी जारी कर दिया है।

मऊApr 24, 2025 / 11:00 am

Abhishek Singh

तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है एवं बीते दिनों का तापमान बढ़ने से विद्यालयों में बच्चों एवं उनके परिजनों को अब खासी परेशानी हो रही है। इसको चलते हैं जिला प्रशासन के विद्यालय में बच्चों के जाने का समय भी बदल दिया है। अब सुबह 7:30 से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक की विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति होगी। जिसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष उपाध्याय ने सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिस भी जारी कर दिया है।
संतोष उपाध्याय बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ ने बताया कि, हिटवेव के चलते छोटे बच्चों और नौनीहालो को स्कूल जाने का समय बदल दिया गया है इसको लेकर सभी मान्यता प्राप्त परिस्थितीय विद्यालयों को हिंदी अंग्रेजी माध्यम के हैं उनको नोटिस जारी कर दी गई है और अब वह विद्यालय आने वाले दिनोमें सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक की चलेंगे। इसको नहीं मानने वाल विद्यालयों पर व्यापक कार्रवाई की जाएगी।
भीषण गर्मी के चलते विद्यालय में बच्चों की कमी के सवाल पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि हम भी इस समय से गुजरे हैं हम भी बच्चे थे तो विद्यालय जाते थे बेशक गर्मी है लेकिन आजकल आवास के आसपास की विद्यालयों की उपलब्धता है इसलिए विद्यालयों में बच्चे जा रहे हैं

Hindi News / Mau / भीषण गर्मी और हिट वेव के चलते विद्यालयों का समय बदला, सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक चलेंगे सभी स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो