scriptबैठकर शराब पी रहे थे सैकड़ों आदमी, तभी पहुंच गई ‘महिला आर्मी’, मचा बवाल | mp news Hundreds of men were sitting and drinking alcohol, then 'women army' arrived and created ruckus | Patrika News
मंदसौर

बैठकर शराब पी रहे थे सैकड़ों आदमी, तभी पहुंच गई ‘महिला आर्मी’, मचा बवाल

MP News: मध्यप्रदेश के मंदसौर में महिला आर्मी का कहर देखने को मिला है। महिला आर्मी ने रहवासी इलाके में संचालित हो रहे ठेके से करीब 150 से अधिक लोगों को खदेड़ दिया।

मंदसौरApr 05, 2025 / 04:57 pm

Himanshu Singh

mandsaur news
MP News: मध्यप्रदेश के मंदसौर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां जग्गाखेड़ी गांव में महिलाओं की चेतावनी के बाद रहवासी इलाके से शराब की दुकान नहीं हटाने पर महिलाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। महिलाएं हाथों में लट्ठ लेकर शराब की दुकान पर पहुंच गई। जिसके बाद सभी शराबी भाग निकले।
गुस्साई महिलाओं ने शराब की दुकान में पहुंचकर तोड़फोड़ कर दी। जिसके कारण अधिकांश स्टॉक नष्ट हो गया। इस दौरान करीब 15 से ज्यादा चार और दो पहिया वाहन मौजूद थे। उनमें भी तोड़फोड़ कर दी है। सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और स्थिति पर काबू पा लिया गया।
दरअसल, जग्गाखेड़ी में मेन रोड और रहवासी इलाके में शराब दुकान खोलने पर सरपंच सहित कई ग्रामीणों द्वारा आबकारी विभाग से शिकायत की गई थी। अचानक शुक्रवार की शाम साढ़े 7 बजे करीब शराब की दुकान के आसपास भीड़ बढ़ने लगी। जिससे महिलाएं परेशान हो गई।

इसके बाद झुंड में आई 70 से ज्यादा महिलाओं और ग्रामीणों ने दुकान में तोड़फोड़ शुरु कर दी। फिर जाकर मंदसौर मार्ग पर जाम लगा दिया।

घटना की सूचना मिलते ही वाय डी नगर थाने के साथ तीन थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। इस दौरान सीएसपी सतनाम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक 15 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News / Mandsaur / बैठकर शराब पी रहे थे सैकड़ों आदमी, तभी पहुंच गई ‘महिला आर्मी’, मचा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो