script’20 हजार दूंगा’ कहकर बुलाया… फिर बेटे के सामने महिला के साथ जो किया, सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे | He called her saying 'I will give you 20 thousand'... Then what he did to the woman in front of her son will give you goosebumps | Patrika News
मैनपुरी

’20 हजार दूंगा’ कहकर बुलाया… फिर बेटे के सामने महिला के साथ जो किया, सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां परिचित ने मासूम के बेटे के सामने उसकी मां से ‌‌घिनौनी हरकत की। बेटे और पति की जान की खातिर पीड़िता चुप्पी साधे रही।

मैनपुरीApr 22, 2025 / 01:59 pm

Aman Pandey

Mainpuri rape case, Woman raped in front of child ,Shocking rape in Uttar Pradesh ,Dalit woman assaulted in Mainpuri, UP crime news, Woman raped at gunpoint, Mainpuri heinous crime, SC woman rape case UP,Rape case Mainpuri, Crime against Dalit woman ,UP woman sexual assault
मैनपुरी के औंछा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके परिचित युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। महिला को 20 हजार रुपये देने के बहाने सुनसान जगह बुलाया। फिर उसके 4 साल के बेटे के सामने ही दुष्कर्म किया। पीड़िता काफी दिनों तक डर से चुप रही। लेकिन जब आरोपी का बार-बार मिलने का दबाव बनाने लगा, तब महिला ने सारी बात पति को बताई। पीड़िता अनुसूचित जाति से है।

बेटे के साथ घर लौट रही थी महिला

मामला 17 अप्रैल का है। महिला अपने बेटे के साथ मोहकमपुर बाल कटवाने गई थी। लौटते समय नहर पुल के पास उसका परिचित रामजी मिला। रामजी ने कहा कि वह उसके पति को देने के लिए 20 हजार रुपये लाया है, जो उसके पति ने कुछ दिन पहले उधार मांगे थे।

रोता रहा मासूम, लेकिन नहीं पसीजा दरिंदे का दिल

भरोसे में लेकर रामजी ने महिला और उसके बेटे को बाइक पर बैठा लिया। कुछ दूर चलने के बाद आरोपी उसे पुरानी पीएसी कोठी के पास ले गया। महिला ने जब रास्ता गलत होने की बात कही तो उसने तमंचा निकालकर तान दिया। इसके बाद बेटे के सामने ही महिला से दुष्कर्म किया। मासूम बेटा पास में खड़ा होकर रोता रहा, लेकिन दरिंदे ने उसकी एक नहीं सुनी।

धमकी की वजह से चुप रही महिला

वारदात के बाद वह किसी तरह अपने बेटे को लेकर घर पहुंची। कई बार पति को बताने की सोची, लेकिन आरोपी की धमकी की वजह से चुप रही। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को वारदात के बारे में बताया तो वह उसके बेटे और पति को मार डालेगा। इसी बीच महिला के चुप्पी का फायदा उठाकर आरोपी फिर से मिलने का दबाव बनाने लगा। इससे तंग आकर महिला ने पति को पूरा घटनाक्रम बताया। इस पर पति ने उसका साथ देते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Mainpuri / ’20 हजार दूंगा’ कहकर बुलाया… फिर बेटे के सामने महिला के साथ जो किया, सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो