उठाया वाराणसी रेप का मुद्दा
वक्फ संशोधन विधेयक पर पश्चिम बंगाल में जारी बवाल पर उन्होंने कहा कि यह विधेयक भाजपा द्वारा इसीलिए लाया गया था कि विपक्ष में “आपस में विद्वेष हो, हम अलगाव का शिकार हों, लड़े-भिड़ें।” सपा प्रवक्ता ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकारों को घेरते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो रही है, नौकरी मिल नहीं रही है, महिलाओं को सुरक्षा नहीं मिल रही। अभी बनारस में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है। इस तरह की घटना पर पर्दा डालने के लिए बिल लाया गया है। जूही सिंह ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि ‘इंडिया’ ब्लॉक वहां बेरोजगारी और विकास का मुद्दा उठाएगा। पुल गिर जाते हैं, पुल गायब हो जाते हैं, सड़कें नहीं हैं, नियुक्तियां भी नहीं हैं पलायन हो रहा है। ये महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह गठबंधन में बैठकर तय किया जाएगा।