यह भी पढ़ें
यूपी के प्राथमिक विद्यालयों का समय बदला, जानें नई टाइमिंग और वजह
किन रूटों पर कितना बढ़ा किराया
- वाराणसी से प्रयागराज: साधारण बस का किराया 196 रुपये से बढ़कर 197 रुपये हो गया है।
- वाराणसी से गोरखपुर: साधारण बस का किराया 323 रुपये से बढ़कर 326 रुपये हो गया है।
- वाराणसी से लखनऊ: साधारण बस का किराया 422 रुपये से बढ़कर 424 रुपये हो गया है।
आजमगढ़ रूट पर किराए में कोई वृद्धि नहीं
रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि आजमगढ़ रूट पर बस किराए में कोई वृद्धि नहीं की गई है।पिछले वर्ष भी हुई थी किराए में वृद्धि
गौरतलब है कि इससे पहले जून 2024 में भी यात्री किराए में वृद्धि की गई थी।
यात्रियों पर प्रभाव
वाराणसी परिक्षेत्र की 535 बसों से रोजाना लगभग दस हजार यात्री सफर करते हैं। किराए में हुई इस वृद्धि से इन यात्रियों को अब थोड़ा अधिक भुगतान करना होगा। यह भी पढ़ें
IAS प्रमोशन में अड़चन: उत्तर प्रदेश के 27 PCS अफसरों के लिए डीपीसी बैठक में उठी आपत्ति
रोडवेज की अपील
