UP Cyber Crime: मोबाइल गेमिंग के जाल में फंसा बच्चा, ठगों ने उड़ा दिए डेढ़ लाख रुपये, बोली पीड़ित मां
Cyber Security: लखनऊ में एक 14 वर्षीय बच्चे को मोबाइल गेम खेलते हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया। गेम में विशेष ऑफर के लालच में आकर उसने अपनी मां के बैंक अकाउंट की डिटेल और OTP साझा कर दी। ठगों ने ₹1.5 लाख खाते से उड़ा लिए। साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।
Cyber Crime OTP Scam: डिजिटल युग में ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा घटना लखनऊ की है, जहां एक 14 साल के बच्चे ने मोबाइल गेम खेलते समय अपनी मां के बैंक खाते की जानकारी साझा कर दी, और ठगों ने ₹1.5 लाख उड़ा लिए।
लखनऊ में रहने वाला 14 वर्षीय बच्चा एक पॉपुलर मोबाइल गेम खेल रहा था। गेम के दौरान उसे एक आकर्षक ऑफर मिला, जिसमें स्पेशल इन-गेम आइटम देने का वादा किया गया। ऑफर पाने के लिए बच्चे से बैंक डिटेल और ओटीपी दर्ज करने को कहा गया। लालच में आकर बच्चे ने अपनी मां के बैंक अकाउंट की जानकारी और ओटीपी साझा कर दिया। कुछ ही देर में खाते से ₹1.5 लाख गायब हो गए।
जब मां को पैसे कटने का मैसेज मिला, तो उन्होंने तुरंत बैंक और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामले
ऑनलाइन गेमिंग के जरिए ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है। भारत में कई बार बच्चों और युवाओं को टारगेट करके ठगी की जाती है। साइबर अपराधी नई-नई तरकीबें अपनाकर मासूम लोगों को फंसाते हैं। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि: ठग गेमिंग एप्लिकेशन के जरिए बच्चों को लालच देते हैं। वे इन-गेम खरीदारी, बोनस, या कैश रिवॉर्ड का लालच देकर बैंक डिटेल मांगते हैं। एक बार जानकारी मिलते ही वे बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं।
पीड़ित महिला का कहना है,”हमें कभी लगा ही नहीं कि मोबाइल गेम के जरिए इतना बड़ा फ्रॉड हो सकता है। मेरे बेटे ने अनजाने में यह गलती कर दी, लेकिन हमने अपनी गाढ़ी कमाई के पैसे गंवा दिए। अब उम्मीद है कि साइबर सेल हमारी मदद करेगी।”
ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय
बच्चों को जागरूक करें: उन्हें सिखाएं कि किसी भी ऐप में बैंक डिटेल या ओटीपी न डालें।
अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें: गेमिंग या अन्य ऐप्स में दिए गए संदिग्ध लिंक को न खोलें।
बैंक डिटेल को सुरक्षित रखें: OTP और पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें।
मोबाइल पर बैंकिंग सुरक्षा सेट करें: UPI, नेट बैंकिंग और वॉलेट के लिए मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें।
संदिग्ध ट्रांजैक्शन पर तुरंत कार्रवाई करें: पैसे कटने पर बैंक और साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत रिपोर्ट करें।
RBI और साइबर सिक्योरिटी एजेंसियां बार-बार सतर्क कर चुकी हैं कि:
कोई भी बैंक कभी भी फोन पर OTP या पर्सनल डिटेल नहीं मांगता। गेमिंग एप्स, अनजान लिंक या संदिग्ध ऑफर के जाल में न फंसें। साइबर अपराधों की रिपोर्ट तुरंत करें।
साइबर सेल की कार्रवाई
लखनऊ पुलिस ने कहा है कि,”हमने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली है और साइबर टीम मामले की गहन जांच कर रही है। हमारी कोशिश होगी कि ठगों तक जल्द से जल्द पहुंचा जाए और पैसे वापस कराए जाएं।”
आज के डिजिटल दौर में ऑनलाइन गेमिंग और इंटरनेट फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं। माता-पिता को अपने बच्चों को इस खतरे के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। सरकार और साइबर एजेंसियों को भी सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि मासूम लोग इस तरह की ठगी से बच सकें।
Hindi News / Lucknow / UP Cyber Crime: मोबाइल गेमिंग के जाल में फंसा बच्चा, ठगों ने उड़ा दिए डेढ़ लाख रुपये, बोली पीड़ित मां