scriptमियांवाला का नाम अब नहीं बदलेगी सरकार, जानें सीएम ने क्यों पलटा अपना फैसला | The government will not change the name of Mianwala now, know why the CM reversed his decision | Patrika News
लखनऊ

मियांवाला का नाम अब नहीं बदलेगी सरकार, जानें सीएम ने क्यों पलटा अपना फैसला

New Order:मियांवाला इलाके का नाम अब रामजीवाला नहीं होगा। इस इलाके का नाम बदलने का जोरशोर से विरोध होने लगा था। इसी को देखते हुए सरकार ने मियांवाला का नाम यथावत रखने का निर्णय लिया है।

लखनऊApr 06, 2025 / 07:25 am

Naveen Bhatt

The name of Mianwala area in Uttarakhand will now remain the same

देहरादून के मियांवाला का नाम अब नहीं बदलेगा

New Order:मियांवाला क्षेत्र का नाम अब सरकार नहीं बदलेगी। दरअसल, बीते दिनों सरकार ने उत्तराखंड में 15 इलाकों के नाम बदले थे। इन इलाकों के नाम मुस्लिम नामों से जुड़े हुए थे। सरकार ने तर्क दिया था कि ये नाम गुलामी के प्रतीक हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने राज्य चार जिलों में 15 इलाकों के नाम बदलने की घोषणा की थी। इनमें देहरादून का मियांवाला भी शामिल था। सरकार ने मियांवाला का नाम रामजीवाला करने की घोषणा की थी। लेकिन मियांवाला नाम एक उपाधि से जुड़ा हुआ पाया। ये उपाधि राजपूतों से जुड़ी पाई गई थी। मियांवाला का नाम बदलने पर खूब हंगामा भी हुआ था। लोग सरकार के फैसले के विरोध में उतर आए थे। इसे लेकर शनिवार को भाजपा नेताओं का प्रतिनिधमंडल भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला था। अपर सचिव मुख्यमंत्री संजय टोलिया ने बताया सीएम के निर्देश पर मियांवाला के नाम को यथावत रखने का आदेश जारी किया जा रहा है। इधर, सीएम पुष्कर सिंह धामी के मुताबिक एक प्रतिनिधिमंडल मियांवाला का नाम बदलने के संबंध में की गई घोषणा के सिलसिले में शनिवार को मिला था। नाम को यथावत रखने का अनुरोध किया है। हमने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है कि हम विचार करेंगे और जनभावना के अनुरूप कार्रवाई करेंगे।

मूल निवासी पहुंचे सीएम दरबार

देहरादून के मियांवाला का नाम अब नहीं बदलेगा। मियांवाला का नाम रामजीवाला किया गया था, जिसका विरोध हो रहा था। मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप बटोला की अगुवाई में शनिवार को स्थानीय भाजपा नेता और मियांवाला के मूल निवासी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। उन्होंने मियांवाला का नाम न बदलने को लेकर अपनी बात रखी। मियांवाला के नाम के पीछे के इतिहास पर भी चर्चा की गई। वार्ता के बाद मुख्यमंत्री ने सचिव को मियांवाला के नाम में किसी तरह का बदलाव नहीं करने के निर्देश दिए। कुलदीप बटोला के मुताबिक सीएम ने जनभावनाओं के अनुरूप फैसला बदला है।

Hindi News / Lucknow / मियांवाला का नाम अब नहीं बदलेगी सरकार, जानें सीएम ने क्यों पलटा अपना फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो