scriptShakti Vatika Campaign: चैत्र नवरात्रि में हरियाली की सौगात: 781 धार्मिक स्थलों पर लगे 11,047 पौधे | Shakti Vatika Campaign: Over 11,000 Trees Planted at 781 Religious Sites in 7 Days in Uttar Pradesh | Patrika News
लखनऊ

Shakti Vatika Campaign: चैत्र नवरात्रि में हरियाली की सौगात: 781 धार्मिक स्थलों पर लगे 11,047 पौधे

Yogi Government Shakti Vatika Campaign: चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘शक्ति वाटिका-आस्था व हरियाली’ अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शुरू हुए इस अभियान में 781 धार्मिक स्थलों पर 11,047 पौधे लगाए गए। यह पहल आस्था के साथ पर्यावरण संरक्षण को भी समर्पित है।

लखनऊApr 09, 2025 / 12:46 am

Ritesh Singh

'शक्ति वाटिका' अभियान: आस्था और पर्यावरण का अद्भुत संगम

‘शक्ति वाटिका’ अभियान: आस्था और पर्यावरण का अद्भुत संगम

Shakti Vatika Campaign 2025: चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘शक्ति वाटिका-आस्था व हरियाली’ अभियान का सफलतापूर्वक संचालन किया। 1 से 7 अप्रैल 2025 तक चले इस अभियान के दौरान प्रदेश के 781 धार्मिक स्थलों पर कुल 11,047 पौधे रोपित किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 अप्रैल को बरेली के अटल आवासीय विद्यालय, नवाबगंज तहसील में रुद्राक्ष का पौधा लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। ​
यह भी पढ़ें

योगी सरकार का तोहफा: पीआरडी स्वयंसेवकों का ड्यूटी भत्ता बढ़ा, अब मिलेंगे 500 रुपये प्रतिदिन

गोरखपुर मंडल में सर्वाधिक पौधरोपण

अभियान के तहत गोरखपुर मंडल में 44 धार्मिक स्थलों पर कुल 1,159 पौधे लगाए गए, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। इसके अलावा, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज सहित अन्य मंडलों में भी व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया गया। ​
Shakti Vatika Campaign

अभियान का उद्देश्य

वन विभाग के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (योजना व कृषि वानिकी) दीपक कुमार के अनुसार इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मंदिर परिसरों, आश्रमों और विद्यालयों में ‘शक्ति वाटिका’ की स्थापना करना था, जिससे आस्था और हरियाली का संगम स्थापित हो सके। इस पहल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ धार्मिक स्थलों की सुंदरता में भी वृद्धि हुई है। ​
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश बनेगा निवेशकों की पहली पसंद, CM योगी ने ‘इन्वेस्ट यूपी’ की समीक्षा बैठक में दिए बड़े निर्देश

त्रि-शक्ति वृक्षारोपण

अभियान के दौरान कई स्थानों पर त्रि-शक्ति वृक्षारोपण किया गया, जिसमें मां दुर्गा के प्रतीक के रूप में नीम, मां सरस्वती के लिए आम और मां पार्वती के लिए कदंब के पौधे लगाए गए। इसके अलावा, औषधीय, धार्मिक और पारिस्थितिकीय महत्व की प्रजातियों जैसे गुड़हल, अनार, अशोक, पीपल, बरगद, तुलसी आदि का भी रोपण किया गया। विद्यालयों में विद्यार्थियों ने इन पौधों को गोद लेकर उनकी देखभाल का संकल्प लिया। ​
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश के युवा बनेंगे ‘रेडी टू वर्क’, जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी में खुलेंगे लाखों रोजगार के रास्ते

मंडल वार पौधरोपण का विवरण

मंडलधार्मिक स्थलरोपित पौधे
गोरखपुर441,159
झांसी24942
लखनऊ51864
मुरादाबाद43787
सहारनपुर69716
कानपुर49699
अयोध्या38681
देवीपाटन50670
आगरा25614
मेरठ62569
चित्रकूट25493
बरेली96488
वाराणसी32473
बस्ती21444
मीरजापुर40401
प्रयागराज33358
अलीगढ़58349
आजमगढ़21340
कुल 781 11,047
स्थानीय स्तर पर अभियान की सफलता

  • चंदौली जिले में वन विभाग ने बगही कुम्भापुर गांव के मां दुर्गा शीतला मंदिर परिसर में ‘शक्ति वाटिका’ की स्थापना की। यहां नीम, आम, आंवला, बेल, पीपल सहित अन्य पौधे लगाए गए। इस पहल के माध्यम से स्थानीय समुदाय को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
  •  कुशीनगर जिले में मथौली नगर पंचायत के श्री राम जानकी मंदिर परिसर में हरसिंगार के पौधों का रोपण कर ‘शक्ति वाटिका’ की स्थापना की गई। इस कार्यक्रम में 12 विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए और सभी पौधों को ट्री गार्ड से सुरक्षित किया गया।
  •  उरई जिले में मां वनखण्डी देवी शक्तिपीठ में जिलाधिकारी के निर्देश पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें चंदन सहित 24 से अधिक पौधे लगाए गए। ​
Shakti Vatika Campaign

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

‘शक्ति वाटिका-आस्था व हरियाली’ अभियान उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो धार्मिक स्थलों पर हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने में सहायक है। स्थानीय समुदायों की सक्रिय भागीदारी और विभिन्न प्रजातियों के पौधों के रोपण से प्रदेश में हरित क्षेत्र का विस्तार हुआ है।

Hindi News / Lucknow / Shakti Vatika Campaign: चैत्र नवरात्रि में हरियाली की सौगात: 781 धार्मिक स्थलों पर लगे 11,047 पौधे

ट्रेंडिंग वीडियो