scriptPm Kisan Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि अब डाकिया आपके घर तक पहुंचाएगा | PM Kisan Samman Nidhi: Now Get Your Payment at Home via Postman, No Need to Visit Banks or ATMs | Patrika News
लखनऊ

Pm Kisan Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि अब डाकिया आपके घर तक पहुंचाएगा

Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी होने के बाद किसानों को अब बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं है। वे यह राशि घर बैठे डाकिया के माध्यम से निकाल सकते हैं। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिए यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है।

लखनऊFeb 26, 2025 / 08:12 am

Ritesh Singh

घर बैठे पाएं पीएम किसान योजना की राशि – अब बैंक जाने की जरूरत नहीं!

घर बैठे पाएं पीएम किसान योजना की राशि – अब बैंक जाने की जरूरत नहीं!

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत किसानों को अब बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं होगी। अब वे डाकिया (Postman) के माध्यम से घर बैठे ही यह राशि प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की ओर से शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने मोटापे पर जताई चिंता, तेल की खपत 10% कम करने की दी सलाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की। इस दौरान 9.8 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 22,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी गई। खास बात यह है कि इस बार 2.41 करोड़ महिला किसान भी इस योजना का लाभ पाने वालों में शामिल हैं।

कैसे मिलेगा घर बैठे पैसा?

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अब किसान घर बैठे अपने बैंक खाते में आई राशि को डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक की मदद से निकाल सकते हैं। इसके लिए उन्हें बैंक शाखा या एटीएम जाने की जरूरत नहीं होगी।
यह राशि आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) के माध्यम से निकाली जा सकती है। किसी भी बैंक में स्थित आधार और मोबाइल लिंक्ड खाते से एक दिन में ₹10,000 तक निकासी की सुविधा होगी। इस सेवा के लिए डाक विभाग द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

होली की तैयारियों पर प्रशासन सख्त, महिलाओं से अभद्रता करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई 

आधार और मोबाइल नंबर अपडेट की सुविधा भी

पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि अब किसान अपने आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर को अपडेट या लिंक भी कर सकते हैं। यह सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से e-KYC के तहत पूरी की जाएगी। इससे किसानों को उनके खाते में आने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।

क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद करना है। इस योजना के तहत हर साल किसानों को ₹6,000 रुपये की राशि तीन किस्तों में दी जाती है।
  • प्रत्येक 4 महीने में ₹2,000 रुपये की किस्त सीधे किसानों के खाते में भेजी जाती है।
  • अब तक इस योजना के तहत लाखों किसानों को लाभ मिला है।
  • भारत में कुल 9.8 करोड़ से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।
नई सुविधा से करोड़ों किसानों को मिलेगा लाभ

डाक विभाग के जरिए अन्य सरकारी योजनाओं का भी मिलेगा लाभ

पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अलावा डाक विभाग के माध्यम से कई अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी किसानों तक पहुंचाया जा रहा है। इनमें शामिल हैं:
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में शराब और भांग की दुकानों के लिए 2 लाख आवेदन, सरकार को मिले 1066.33 करोड़ रुपये 

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA)

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • गंगा स्वरूप योजना
  • छात्रवृत्ति योजनाएं
  • नमो लक्ष्मी छात्रवृत्ति योजना
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की बड़ी उपलब्धि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने 1.62 करोड़ से अधिक किसानों को अब तक ₹3252 करोड़ की राशि वितरित की है। इस योजना में बैंक का 14.7% मार्केट शेयर है, जो इस योजना में सबसे बड़ा योगदान करने वाले बैंकों में से एक है।

कैसे करें आवेदन?

  • अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
  • PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
  • ‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर, बैंक खाता, और अन्य जरूरी जानकारी भरें।
  • सबमिट करने के बाद आपका आवेदन वेरिफाई होने के बाद स्वीकृत हो जाएगा।
  • यदि आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो आपको हर 4 महीने में ₹2,000 की किस्त मिलनी शुरू हो जाएगी।

योजना से जुड़ी मुख्य बातें

  • 9.8 करोड़ किसानों को अब तक लाभ
  • हर साल ₹6,000 की सहायता राशि
  • AePS के जरिए ₹10,000 तक की निकासी संभव
  • डाकिया अब घर बैठे किसान की राशि देगा
  • किसानों के लिए मोबाइल नंबर अपडेट की सुविधा

डाक विभाग अन्य सरकारी योजनाओं की राशि भी वितरित करेगा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए बेहद फायदेमंद योजना है, जिससे उनकी आर्थिक सहायता होती है। अब इस राशि को घर बैठे प्राप्त करने की सुविधा डाक विभाग ने शुरू कर दी है, जिससे किसानों को बैंकों में लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Hindi News / Lucknow / Pm Kisan Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि अब डाकिया आपके घर तक पहुंचाएगा

ट्रेंडिंग वीडियो