scriptLucknow Weather: लखनऊ में तेज हवाएं थमीं, तापमान में वृद्धि की संभावना, जानें मौसम का ताजा अपडेट | Lucknow Weather: Winds Subside in Lucknow, Temperature Set to Rise from Today | Patrika News
लखनऊ

Lucknow Weather: लखनऊ में तेज हवाएं थमीं, तापमान में वृद्धि की संभावना, जानें मौसम का ताजा अपडेट

Lucknow Weather Information: लखनऊ में पिछले चार दिनों से चल रही तेज हवाएं शुक्रवार को मंद पड़ गईं, जिससे तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से धूप में तेजी आने के साथ ही तापमान में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होगी।

लखनऊMar 08, 2025 / 08:41 am

Ritesh Singh

Lucknow Weather

Lucknow Weather

Lucknow Temperature Update : पिछले चार दिनों से लखनऊ में तेज हवाएं चल रही थीं, जिनकी गति लगभग 35 किमी प्रति घंटा थी। इन हवाओं के कारण दिन में भी धूप की तपिश कम हो गई थी, जिससे तापमान सामान्य से नीचे आ गया था। शुक्रवार को अपराह्न तक तेज हवा चली, लेकिन बाद में हवा की गति कम हो गई, जिससे तापमान में वृद्धि होने लगी। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से धूप में तेजी आने के साथ ही तापमान में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी होगी। यह वृद्धि अगले सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें

लखनऊ समेत पूरे उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग का पूर्वानुमान जारी 

तापमान संबंधी जानकारी

  • लखनऊ का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम था।
  • न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम था।

पिछले तापमान रिकॉर्ड

  • 28 फरवरी की रात को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 73 वर्षों में चौथी सबसे गर्म रात थी।
  • इससे पहले, 28 फरवरी 2016 को 20.6 डिग्री, 28 फरवरी 2015 में 19.5 डिग्री तथा 28 फरवरी 1999 में 19.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें

125 वर्षों में सबसे गर्म रहा फरवरी, मार्च से मई के बीच हीट वेव बढ़ने की आशंका

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, अगले सप्ताह लखनऊ में तापमान में लगातार वृद्धि होने की संभावना है। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे गर्मी से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें, जैसे कि हल्के कपड़े पहनना, पर्याप्त पानी पीना और धूप में बाहर निकलने से बचना।

Hindi News / Lucknow / Lucknow Weather: लखनऊ में तेज हवाएं थमीं, तापमान में वृद्धि की संभावना, जानें मौसम का ताजा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो