LDA Housing Scheme: 800 एकड़ में बनेगी नई टाउनशिप, 1.5 लाख लोगों को मिलेगा घर
Lucknow News: वासंतीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 800 एकड़ में बनने वाली अनंत नगर आवासीय योजना का शुभारंभ किया। इस परियोजना पर 7,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसमें 1.5 लाख लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी। योजना के तहत उच्च गुणवत्ता वाली आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
LDA Housing Scheme Anant Nagar Yojana: वासंतीय नवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वासियों को बड़ा तोहफा दिया। सीएम योगी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किए जा रहे अनंत नगर आवासीय सुविधा के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अच्छी आवासीय सुविधा देकर ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देना डबल इंजन सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस योजना का शुभारंभ लखनऊ में 20 वर्षों बाद एक बड़ी आवासीय योजना के रूप में हुआ है।
अनंत नगर आवासीय योजना 800 एकड़ में फैली होगी और इसे 7 हजार करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से लेकर मध्यम वर्ग (MIG) तक के लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी।
इंटीग्रेटेड टाउन प्लानिंग के तहत एजुकेशन हब
इस योजना के अंतर्गत 100 एकड़ से अधिक क्षेत्र को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा, योजना में हाईराइज अपार्टमेंट के साथ ही प्लॉट भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
सीएम योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पिछले 10 वर्षों में अच्छी आवासीय सुविधा देने के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं। अत्याधुनिक तकनीक के जरिए इस योजना को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा ताकि लोगों को तय समय में घर मिल सके।
लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उदाहरण
सीएम योगी ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उदाहरण देते हुए कहा कि इसी तरह अनंत नगर आवासीय योजना को भी अत्याधुनिक तकनीक से बनाया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर और सस्ते आवास उपलब्ध हो सकें। उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण को इस परियोजना को पारदर्शी तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए।
इस योजना में निम्नलिखित आवासीय सुविधाएं शामिल होंगी:
10,000 फ्लैट्स का निर्माण होगा।
60 प्लॉट्स विकसित किए जाएंगे।
5,000 ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी भवनों में 25,000 से अधिक लोगों के लिए आवासीय सुविधा।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3,000 घर बनाए जाएंगे।
4,000 आवासीय भूखंडों में 20,000 लोगों को आवास मिलेगा।
130 एकड़ भूमि में पार्क और ग्रीन स्पेस विकसित किया जाएगा।
वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी की ओर कदम
सीएम योगी ने कहा कि यह परियोजना उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने के लक्ष्य में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि इस योजना को पारदर्शिता के साथ लागू किया जाए ताकि आम जनता को किसी बिचौलिये की आवश्यकता न हो।
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह योजना जल्द ही लखनऊवासियों के लिए उपलब्ध होगी और यह उत्तर प्रदेश की सबसे बेहतरीन टाउनशिप में से एक होगी।
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर सरोजनी नगर के विधायक राजेश्वर सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) एसपी गोयल, प्रमुख सचिव (आवास) पी गुरू प्रसाद, आवास आयुक्त बलकार सिंह, मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर और जिलाधिकारी विशाख जी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।