scriptमशहूर कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने CM Yogi से की मुलाकात, आने वाली फिल्म ‘कनप्पा’ पर की बात, देखें वीडियो   | Famous choreographer Prabhu Deva met CM Yogi for Kannappa | Patrika News
लखनऊ

मशहूर कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने CM Yogi से की मुलाकात, आने वाली फिल्म ‘कनप्पा’ पर की बात, देखें वीडियो  

CM Yogi With Prabhudeva: मोहन बाबू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. एम मोहन बाबू, फिल्म निर्माता प्रभु देवा, फिल्म कलाकार विष्णु मांचू और विनय माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। आइए बताते हैं क्या है इस मुलाकात की वजह ? 

लखनऊApr 09, 2025 / 07:44 pm

Nishant Kumar

CM Yogi
play icon image

Prabhudeva with CM Yogi

CM Yogi with Kannappa Film Team: मशहूर कोरियोग्राफर, एक्टर, फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रभुदेवा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। प्रभुदेवा अपनी आने वाली फिल्म ‘कन्नप्पा’ के प्रमोशन के सिलसिले में सीएम योगी से मुलाकात किये। उनके साथ कनप्पा की टीम भी मौजूद रही। 

संबंधित खबरें

सीएम योगी ने टीम को दी शुभकामनाएं 

CM Yogi, Kannappa
कनप्पा फिल्म के निर्माता और मोहन बाबू विश्वविद्यालय के कुलपति मोहन बाबू, फिल्म आर्टिस्ट विष्णु मांचू और विनय माहेश्वरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने कनप्पा के पोस्टर पर अपना ऑटोग्राफ दिया और टीम को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं। कनप्पा की टीम ने सीएम योगी को अंगवस्त्र और अन्य उपहार दिए। 

क्या है कनप्पा ? 

कन्नप्पा एक आने भारतीय तेलुगु-भाषा की फैंटेसी फिल्म है, जिसका निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है और इसे मोहन बाबू ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म हिंदू धर्म में भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की पौराणिक कथा पर आधारित है। 
यह भी पढ़ें

Kannappa के टीजर में Prabhas ने लूटी महफिल, शंभू अवतार में दिखे Akshay Kumar

अक्षय कुमार करेंगे डेब्यू 

फिल्म में मुख्य भूमिका में विश्नु मांचू नजर आएंगे। सहायक भूमिकाओं में मोहन बाबू, आर. शरत कुमार, अर्पित रांका, कौशल मोंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुकुंदन और मधु शामिल हैं।  फिल्म में विशेष कैमियो भूमिकाओं में मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार (जो इस फिल्म के माध्यम से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं) और काजल अग्रवाल भी नजर आएंगे।

Hindi News / Lucknow / मशहूर कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने CM Yogi से की मुलाकात, आने वाली फिल्म ‘कनप्पा’ पर की बात, देखें वीडियो  

ट्रेंडिंग वीडियो