डीईओ से कटा संपर्क
राजस्व विभाग की तहरीर में कहा गया है कि डीईओ दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी निवासी राजकीय आवास कुंड कॉलोनी 31 मार्च से संपर्क में नहीं हैं। वह अपने कार्यालय में भी नहीं पहुंचे। विभाग के ही सहायक लेखाकार धीरज भट्ट और कनिष्ठ सहायक मनीष रावत भी एक अप्रैल से नदारद हैं। इसके आधार पर तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आबकारी विभाग और डीएम के बीच चल रही तकरार पूरे राज्य में चर्चा का विषय बनी हुई है। ये भी पढ़ें-
डीएम की बड़ी कार्रवाई, जिला आबकारी अधिकारी की सर्विस ब्रेक के आदेश डीएम के खिलाफ खोला मोर्चा
आबकारी अधिकारी और कर्मचारी चमोली के डीएम के एक्शन के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। आबकारी महकमे के सभी संगठनों ने मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन को गुरुवार को ज्ञापन सौंप जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी के खिलाफ डीएम की कार्रवाई तीन दिन के भीतर वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। दोपहर गांधी रोड स्थित आबकारी मुख्यालय में विभाग के अफसरों से लेकर कर्मचारी संगठनों की संयुक्त बैठक हुई। उप आबकारी उपायुक्त प्रभा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आबकारी अधिकारी/सहायक आयुक्त अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नाथू राम जोशी ने कार्रवाई की भर्त्सना की।